बरेली (ब्यूरो)। शहर की सड़कों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों को अलर्ट होने की जरूरत है। जिले में लगातार कोरोना केसेस में बढ़ोत्तरी हो रही है। सैटरडे को हरियाणा के पलवल से शहर आया 26 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है।

ट्रेनिंग करने आया है युवक
सर्विलांस टीम के अनुसार युवक मूल रूप से हरियाणा के पलवल का निवासी है। युवक यहां फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग के लिए बीती 8 दिसंबर को वाया ट्रेन पुणे होते हुए बरेली शहर आया है। गाइडलाइन के अनुपालन में युवक का सैटरडे को मिलिट्री हॉस्पिटल में ट्रू नाट जांच की गई जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल युवक को मिलिट्री हॉस्पिटल स्थित कोविड हॉस्पिटल में क्वारंटीन किया गया है। युवक की हालत स्थिर है।

संपर्क में आए दस लोग हुए ट्रेस
आईडीएसपी प्रभारी डॉ। अनुराग गौतम के अनुसार युवक के साथ 6 अन्य लोग भी आए हैं वहीं युवक के संपर्क में कुल 10 लोग आएं हैं जिन्हें ट्रेस कर लिया गया है। सभी की मिलिट्री हॉस्पिटल में संडे को कोरोना जांच कराई जाएगी। फिलहाल जिले में कोरोना के नौ एक्टिव केसेस हो गए हैं।

फॉरेन से लौटे 10 लोग ट्रेस
फॉरेन रिटर्न पर हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से विशेष निगरानी की जा रही है बीती नौ दिसंबर को जिले में लौटे 37 फॉरेन रिटर्न को ट्रेस कर लिया गया है, जिनमें 10 लोग हाई रिस्क कंट्री से लौटे हैं, इन लोगों में चार सिविल लाइंस, चार सेंट्रल स्टेट कॉलोनी और दो सुरेश शर्मा नगर के शामिल हैं। यह दस लोग फ्रांस, सिंगापुर और स्विजरलैंड से आए हैं जहां कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि मरीजों में हो चुकी है। वहीं पिछले दिनों फॉरेन से आए 11 लोग अब तक ट्रेस नहीं हो सके हैं, उनके मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं।