सहमति से निपटा मामला

टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बोर्ड ऑफ कंट्रोल के सेक्रेट्री देव मूर्ति के साथ वार्ता कर इंट्री के दो रास्तों पर प्रस्ताव तैयार किया था। एक रास्ता पश्चिमी गेट से प्रिंसिपल ऑफिस व जीसीआर के पीछे से होते हुए बॉटनी डिपार्टमेंट तक तो दूसरा पूर्वी दिशा के स्विमिंग पूल गेट से होते हुए बॉटनी डिपार्टमेंट तक का था। दोनों इंट्री के प्रस्ताव को मंडे को टीचर्स एसोसिएशन की आम सभा में रखा गया। जनरल सेक्रेट्री डॉ। वीपी सिंह और रुटा के जनरल सेक्रेट्री डॉ। स्वदेश सिंह ने बताया कि आम सभा में सभी ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए पार्किंग प्लेस पर फाइनली अपनी मुहर लगाई।

पार्किंग प्लेस फॉर टीचर्स

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री डॉ। वीपी सिंह और रुटा के जनरल सेक्रेट्री डॉ। स्वदेश सिंह ने बताया कि पूर्वी गेट व स्वीमिंग पूल वाले गेट से आने वाले टीचर्स अपने व्हीकल्स कॉमर्स डिपार्टमेंट के सामने बने पार्किंग एरिया में पार्क कर सकते हैं। वहीं इसी रूट से आने वाले टीचर्स फिजिक्स डिपार्टमेंट बॉटनी डिपार्टमेंट, ऑडिटोरियम और चीफ प्रॉक्टर ऑफिस के पीछे भी व्हीकल्स खड़े कर सकते हैं। इसके साथ ही पॉलिटिकल साइंस के सामने भी व्हीकल्स पार्क करने का ऑप्शन है। पश्चिमी गेट से आने वाले टीचर्स अपने व्हीकल्स जीसीआर की तरफ से लाते हुए फिजिक्स व बॉटनी डिपार्टमेंट, ऑडिटोरियरम, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस के पीछे और पॉलीटिकल साइंस डिपार्टमेंट के सामने खड़े कर सकते हैं।

नई नहीं है यह व्यवस्था

कॉलेज कैंपस में टीचर्स के लिए यह पार्किंग व्यवस्था नई नहीं है। पहले भी यही पार्किंग एरियाज डिसाइड किए गए थे। इस बार भी इन्हीं पार्किंग स्थल पर ही सहमति बनी है। इस पर टीचर्स का यही कहना था कि कैंपस में पार्किंग का कोई मुद्दा ही नहीं था। किसी और विवाद से ध्यान भटकाने के लिए इस नए विवाद को जन्म देकर तूल दिया गया। फिजूल में स्टूडेंट्स का एकेडमिक लॉस किया जा रहा है। इस समय स्टूडेंट््स और टीचर्स प्रैक्टिकल्स  एग्जाम्स की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे समय पर विवाद को तूल देना स्टूडेंट्स के लिए घातक है।

लगाम लगाने की कोशिश!

टीचर्स के व्हीकल्स बेरोकटोक कैंपस में न प्रवेश कर सकें इसके लिए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने सेमिनार हॉल और बॉटनी डिपार्टमेंट तक के पूरे एरिया को बैरीकेडिंग से कवर कर दिया था। जिससे टीचर्स अपना व्हीकल लेकर उस एरिया के आर-पार न जा सकें। सभी टीचर्स के मन में यह बात खटक रही थी लेकिन उन्होंने इसे विवाद बनने नहीं दिया। सभी ने दबी जबान में यही कहा कि कैंपस में टीचर्स पर ही लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। बैरीकेडिंग की वजह से इंग्लिश डिपार्टमेंट की एक टीचर की कार साइड लेने के चक्कर में दीवार से टकरा गई।