बारादरी में हुई मीटिंग में लिए गए अहम डिसीजन
एफआईआर दर्ज करने तक की चेतावनी
BAREILLY: सैटेलाइट से श्यामगंज तक लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सैटरडे को बारादरी थाना में मीटिंग हुई। एसपी ट्रैफिक बृजेश के नेतृत्व में ट्रक एसोसिएशन, टैंपो एसोसिएशन, पेट्रोल पंप मालिक व संडे मार्केट के लोगों के साथ बैठक की गई। मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए और इन्हें ना मानने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की चेतावनी दी गई। मीटिंग में सभी ने ट्रैफिक सिस्टम सुधारने पर सहमति भी जताई।
लिए गए अहम फैसले
-दुकान के आगे सड़क पर ही ट्रक खड़ा कर उसकी रिपेयरिंग करने वाले मिस्त्रियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
-पेट्रोल पंप पर नहीं बनने दी जाएगी ट्रक पार्किंग
-टायर वाली शॉप लगेंगी रोड के पीछे
-संडे मार्केट लगेगी नियंत्रित, अनियंत्रित होने पर ठेकेदार के खिलाफ उगाही की धाराओं में होगी एफआईआर
-सीओ, इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज की भी होगी जिम्मेदारी