बरेली (ब्यरो)। सिरौली के शाहपुर में सर्वेश श्रीवास्तव की पुत्री के विवाह को लेकर तैयारियां की गई थीं घर में मंगल गीत बज रहे थे परिवार के लोग व रिश्तेदार बारात के स्वागत की तैयारी में लगे हुए थे थाना आंवला के ग्राम लक्ष्मीपुर के धर्मपाल श्रीवास्तव अपने पुत्र की बारात लेकर वहां पहुंचे तो कन्या पक्ष ने गांव के स्कूल में बारात को ठहराया तथा बारात का स्वागत किया धूमधाम से बारात चढ़ी बारातियों ने खाना शुरू किया इसी बीच जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ दुल्हन जब स्टेज के समीप पहुंची तो दूल्हे ने उसका हाथ पकडक़र स्टेज पर चढऩे में मदद की। इस बीच दुल्हन ने जब दूल्हे की ओर देखा तो उसने उसका काला रंग व सीधा स्वभाव देखकर जयमाला डालने से स्पष्ट मना कर दिया।
दुल्हन ने फेंक दी जयमाला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने जयमाला फेंक दी तथा शादी से मना कर दिया। घरवालों व वर पक्ष के लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह तैयार नहीं हुई तो बाद में रात में ही बारात वापस हो गई। बताया जाता है कि कन्या पक्ष ने शादी से पूर्व लग्न समारोह पर बाइक सहित लगभग ढाई लाख रुपये व्यय किये थे इस मामले में पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई बताया जाता है कि दहेज के समान आदि को लेकर दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास किये जा रहे है।