- संडे बन गया फन डे में लोगों ने जमकर की मस्ती

- ग‌र्ल्स ने सीखी सेल्फ डिफेंस के टिप्स

BAREILLY:

वीर सावरकर पार्क में संडे को लोगों ने जमकर फन और मस्ती का तड़का लगाया। जागरण कनेक्शन बरेली के आईपीएल कनेक्शन में संडे को फन डे बनाने में शहरवासियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। फैमिली व दोस्तों संग पहुंचे लोगों ने जमकर गीत, संगीत और किक्रेट, टग ऑफ वॉर का आनंद लिया। मस्ती का यह दौर चार घंटे तक चलता रहा। इस दौरान ग‌र्ल्स ने सेल्फ डिफेंस के टिप्स भी सीखे। वहीं दूसरी ओर बेहतरीन राइटिंग के लिए टेलीग्राफी के महत्व

को भी लोगों ने जाना।

सिंगिंग और डांसिंग का चला दौर

डांस, सिंगिंग, शायरी और पोयम प्रजेंट कर बच्चों ने इवेंट में मौजूद सभी लोगों को दिल जीत लिया। फराज खान ने तुमसे ही तुमसे ही, बातों बातों में गीत गाकर महफिल लूट ली। वहीं जंक्शन के रहने वाले मोहम्मद फैज ने देशभक्ति गीत 'मेरे वतन के जैसा कोई वतन नहीं' है गाकर इवेंट में जान भर दी। इसके अलावा इवेंट का हिस्सा बने सभी लोगों ने चुटिया कलइयां वे सांग्स पर ग्रुप डांस किया। वहीं इंडिया डांस इंस्टीट्यूशंस के बच्चों ने 'मैंने पी नहीं है' सहित कई सांग पर ग्रुप डांस किया।

ग‌र्ल्स ने सीखी सेल्फ डिफेंस

समाज में बढ़ती ईव टीजिंग जैसी हरकतों से बचाव के टिप्स भी ग‌र्ल्स ने सीखे। बरेली ताईक्वांडो एकेडमी रायफल क्लब के ट्रेनर हरीश पाल और उनके ट्रेनिंग ले रहे स्टूडेंट्स अंकित सिंह राठौर, अंकुश अग्रवाल, रजत सिंह ने इंवेंट में ग‌र्ल्स को सेल्फ डिफेंस और किक की जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर सुधीर कुमार चंदन ने लोगों को बेहतरीन राइटिंग के टिप्स दिए। इन्होंने बताया कि, किस तरह से टेलीग्राफी के माध्यम से राइटिंग में सुधार किया जा सकता है। इसके अलावा लोगों ने चेस, कैरम, क्रिकेट और साइकलिंग का भी आनंद लिया।

स्वस्थ रहने की ली जानकारी

फिजिशियन डॉ सोमेश मेहरोत्रा, डेंटिस्ट अनूप आर्या और डॉ। मोहित ने इवेंट में आए लोगों को हेल्थ से जुड़ी जानकारी दी। लोगों ने ओरल जांच के साथ बीपी, शुगर जांच करवाए। सभी जांचें बिल्कुल फ्री की गयी।

इस तरह के प्रोग्राम हमेशा होना चाहिए। न चाहते हुए भी सबको देखकर नए-नए गेम्स खेलने का मन कर जाता है।

समोध चौधरी

बच्चों के साथ मस्ती करना काफी अच्छा लगा। बचपन के दिन याद आ गए। इस तरह के इवेंट से एक नई एनर्जी मिलती है।

रजनी अग्रवाल

पहली बार इस तरह के इवेंट में शामिल हुआ। एक साथ इतने सारे लोगों के साथ गेम्स, डांस और सिंगिंग का आनंद लेना अच्छा

लगा।

ममता चौधरी

मैं अपने फ्रेंडस के कहने में यहां आई। पहले तो मैंने अपने फ्रेंड्स को मना किया। लेकिन, यहां आने पर फुल मस्ती की।

निहारिका

इस इवेंट के जरिए पूरे शहर को एक मंच मिला है। जो कि, काफी अच्छा रहा। मैंने, चेस और कैरम का आनंद लिया।

दीपक

टैलेंट शो में पार्टिसिपेट किया। इससे पहले मुझे मौका नहीं मिला था। शो में भाग लेना काफी अच्छा अनुभव रहा।

मोहम्मद सैफ