- श्री जगन्नाथ जी की निकली शोभायात्रा

- सैकड़ों की संख्या में शोभायात्रा में भक्त हुए शामिल

BAREILLY: सिटी में श्री जगन्नाथ रथयात्रा शुरू होने के मौके पर संडे को कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान सिटी के विभिन्न एरियाज से भी जगन्नाथ जी की धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई। सबसे प्राचीन और प्रमुख श्री जगन्नाथ रथयात्रा दोपहर क्ख् बजे से बाग ब्रिगटान स्थित मंदिर से शुरू हुई। इससे पहले सुबह नौ बजे से श्री जगन्नाथ महाराज का पंचामृत अभिषेक कर भ्म् भोग का भोग लगाया गया। इस मौके पर मथुरा, वृंदावन, पीलीभीत, बदायूं, शाहबाद सहित कई जगहों से अखाड़े से साधुओं ने भाग लिया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान भी तैनात रहे।

कई एरिया में निकली शोभायात्रा

जगन्नाथ जी की रथयात्रा पुराना ताड़ीखाना, बांसमंडी, साहू गोपीनाथ, सिकलापुर, फर्नीचर मंडी, दिनेश नंर्सिग होम, नगर निगम चौराहा से रोडवेज होते हुए मंदिर पहुंचकर बाग ब्रिगटान स्थित जगन्नाथ मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। रथयात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। इस दौरान भक्त भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते रहे। रथयात्रा के का मुख्य आकर्षण का केंद्र रथ में विराजित होने वाली सुभद्रा, बलराम और कृष्ण की प्रतिमाएं रहीं। दोपहर फ् बजे भंडारे का आयोजन हुआ। उसके बाद शाम को भजन संध्या का आयोजित की गई।

किया गया प्राण प्रतिष्ठा

बड़ा बाजार के सीताराम कूंचा स्थित प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में संडे को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मूर्तियों की सिटी में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। जहां से भी शोभायात्रा निकली, लोगों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।