- जेआरसी के बख्शी ग्राउंड में हुई स्थापना दिवस के मौके पर पासिंग आउट परेड
- 129 रिक्रूट्स ने अटेस्टेशन सेरेमनी के दौरान ली देशसेवा की शपथ
- ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन के लिए 9 रिक्रूट्स के सीने पर सजे मेडल
BAREILLY: जाट रेजीमेंट सेंटर में थर्सडे को जोरा एवं ख्क्9 वें स्थापना दिवस के मौके पर ओथ अटेस्टेशन सेरेमनी प्रोग्राम आयोजित किया गया। सेरेमनी में फ्ख्9 रिक्रूट सोल्जर्स ने देश सेवा की शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य परेड के साथ हुई। परेड ने यूबी एरिया के ले। जनरल आरएन नायर को सलामी दी। इस अवसर पर ले। जनरल आरएन नायर ने रिक्रूट्स को बधाई देते हुए कहा कि सोल्जर की ट्रेनिंग कभी खत्म नहीं होती। साथ ही रिक्रूट्स को आर्मी के अनुशासन में रहते हुए देश सेवा करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर एडम कमांडेंट कर्नल राजेश त्यागी, ब्रिगेडियर अनिल शर्मा, त्रिशूल एयरबेस के आर। मुत्थुवल समेत अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे।
सीने पर सजे मेडल्स
ट्रेनिंग के दौरान 9 रिक्रूट्स को विभिन्न प्रशिक्षणों समेत अन्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेडल से नवाजा गया। इसमें बेस्ट इन फिजिकल से विवेक कुमार, बेस्ट इन फायरिंग से जगदीश, बेस्ट इन डब्ल्यूटी से अमित और अक्षय कुमार, बेस्ट इन रिटेन से दिवाकर दवस, बेस्ट इन कैंप से जितेंद्र गुर्जर, तेज दौड़ाक से तिलक सिंह, बेस्ट इन बीपीईटी से महेंद्र कुमार और बेस्ट रिक्रूट से तिलक सिंह को नवाजा गया।