स्थापना दिवस पर लगे लजीज व्यंजनो के स्टाल विचार गोष्ठी का भी हुआ आयोजन
BAREILLY:
भारतीय पशु-चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के क्ख्भ् वें फाउंडेशन डे सेलिब्रेशन पर चल रही स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कई कांप्टीशन हुए। जिसमें संस्थान के सभी छात्र व स्टाफ ने पार्टीसिपेट किया। संस्थान के खेलसचिव डा। मुजम्मल हक के कोआर्डिनेशन में ये प्रोग्राम आयोजित हुआ।
स्पोर्ट्स मीट में आयोजित हुए कई खेल
स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन भ्0, क्00, ख्00, ब्00 के साथ क्भ्00 किलो मीटर दौड़, ऊंची कूद, बैडमिंटन सिंगल व डबल्स, टेबिल टेनिस सिंगल्स व डबल्स, कैरम, बाल थ्रो, गोला फेंक, ऊंची कूद, भाला फेंक, बॉलीबाल के पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई। स्पोटर्स मीट के रेफरी टीम में मनोज कुमार, पीपी सिंह, एनसी शर्मा, एनके बत्रा व अन्य रहे। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक वीपी सिंह, डा। वाईपीएस मलिक अन्य वैज्ञानिक व तकनीकि अधिकारी, संस्थान का स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।
लेडीज क्लब ने लगाए स्टाल्स
भारतीय पशु-चिकित्सा अनुसंधान संस्था के लेडीज क्लब की मेंबर्स ने लजीज व्यंजनों का स्टाल लगाया। क्लब की मेंबर प्रीति सिंह ने बताया कि इन व्यंजनों की बिक्री से हुई आय को हम अनाथ आश्रम को दान करेंगे।
स्टाल को लगाने में कविता राठौर, विमला, सिम्मी, मीनू, करूणा शर्मा आदि का सहयोग रहा।
उपलब्धियों के साथ चुनौतियों पर मंथन
आईवीआरआई के क्ख्भ् वें स्थापना दिवस सेलिब्रेशन पर पशु 'पोषण अनुसंधान-बढ़ते कदम' पर एक वैज्ञानिक-उद्यमी-कृषक संवाद एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पशु पोषण विभाग व पशु पोषण संगठन की ओर से आयोजित हुआ। पशु उत्पादों को सही दाम कैसे मिले इस बात पर वैज्ञानिको, उद्यमियों व कृषकों ने मिलकर मंथन किया। कार्यक्रम में देश में बढ़ती दूध की मांग को किस तरह पूरा किया जाये, इस पर भी चर्चा हुई। मुख्य अतिथि केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान हिसार के पूर्व निदेशक डा। एनएन पाठक ने विचार व्यक्त किए। आईवीआरआई की क्ख्भ् साल की उपलब्धियां भी गिनाई। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डा। ऋषेंद्र वर्मा, अनूप कालरा, डा। नारायण दत्त आदि उपस्थित रहे।