BAREILLY:

आईवीआइआई में चल रहे उत्तर क्षेत्रीय आंचलिक कृषि मेला के दूसरे दिन वेडनेसडे को कृषि गोष्ठी आयोजित हुई। इस गोष्ठी में उपस्थित विशेषज्ञ ने जानवरों को लेकर किसानों के भ्रम को दूर कर उन्हें सलाह दी। प्रधान वैज्ञानिक डा। एकेएस तोमर ने कहा कि जर्सी गायों को लेकर लोगों का मानना है कि वह अधिक दूध देती है,जो कि गलत है। इसके लिए उन्होंने गायों की एक नस्ल साहीवाल का उदाहरण दिया। इसके साथ ही पैदा होने वाले बछड़े की पूंछ न हो तो अगली बार जानवर का गर्भाधान दूसरे सांड से कराएं। इस गोष्ठी के साथ ही एक महिला सशक्तिकरण कैंप का भी आयोजन किया गया, जहां दूर गांवो से आयी महिलाओं को एनीमिया की कमी के घातक परिणामों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्हें मुफ्त जांच व दवाएं भी मुहैया करायी गई। कार्यक्रम में पशुओं से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई गई। गोष्ठी कार्यक्रम में डा। कृषि विज्ञान केंद्र के डा। अजय सेन, मेला संयोजन व संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डा। महेश चंद्र आदि मौजूद रहे।