BAREILLY: आईवीआरआई रोड पर नगर निगम की ओर से भले ही पैचिंग वर्क शुरू करा दिया गया हो, लेकिन इसके प्रॉपर कंस्ट्रक्शन की कवायद अभी कोसों दूर ही है। आईवीआरआई रोड के कंस्ट्रक्शन में पीडब्ल्यूडी की ओर से हो रही लेटलतीफी पर निगम ने फिर संज्ञान लिया। नगर आयुक्त की ओर से वेडनसडे को पीडब्ल्यूडी को लेटर भेजकर रोड का ओवरऑल एस्टीमेट मांगा गया है, जिसे शासन को भेजा जा सकें। क्0 जून को स्टूडेंट्स को लैपटॉप बांटने आए सीएम ने इस रोड के कंस्ट्रक्शन की घोषणा की थी। इसके बाद शासन ने इसके लिए ख्9.भ्0 करोड़ रुपए का बजट पास किया था। इसमें से क्00 फुटा रोड के लिए क्ख्.भ्0 करोड़ तय होने के बाद आईवीआरआई रोड के लिए क्7 करोड़ रुपए का बजट रह गया है। नौ महीने बाद भी आईवीआरआई रोड के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होने में तमाम अड़चने हैं। ऐसे में निगम ख्0 लाख रुपए के बजट से फिलहाल इस रोड की पैचिंग करा इसमें चलने लायक बनाने में जुटा है।