- जनवरी में पब्लिक के लिए खोला जाएगा जू

- जू में लाए जाएंगे विभिन्न प्रजातियों के पक्षी

BAREILLY: बरेली के बाशिंदों को आउटिंग के लिए आईवीआरआई एक अनूठा तोहफा देने जा रहा है। आईवीआरआई में एक मिनी जू है। जू में पाले जा रहे जानवर स्टडी के लिए काम आते हैं। उनके व्यवहार को करीब से जांचा और परीक्षण किया जाता है। अब यही मिनी जू पब्लिक के लिए ओपन होने जा रहा है। जनवरी माह में इसे ओपन कर दिया जाएगा। साथ ही इसके स्वरूप को बड़ा करने की भी योजना बनाई जा चुकी है। आईवीआरआई के कुलपति व डायरेक्टर प्रो। आरके सिंह ने बताया कि फिलहाल मिनी जू में करीब फ्भ् जानवरों की प्रजातियां हैं। जिनमें प्रमुख से काला हिरण स्पोटेड डीयर समेत हिरण की कई प्रजातियां और नीलगाय हैं। इनके अलावा कई और जानवरों के साथ पक्षियों को भी लाया जाएगा। पक्षियों को लाने की योजना बन चुकी है। उन्होंने बताया कि मिनी जू को जू अथॉरिटी से पहले ही परमीशन मिली हुई है। पब्लिक के लिए ओपन करने की भी सभी अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है।

डाक विशेष आवरण का विमोचन

वहीं आईवीआरआई की क्ख्भ्वीं वर्षगांठ के अवसर पर डाक विभाग ने आईवीआरआई के सम्मान में एक डाक विशेष आवरण का विमोचन किया। बरेली परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल ने आवरण का विमोचन किया। इस ऑकेजन पर उन्होंने कहा कि पशु शोध के क्षेत्र में इस संस्थान का विशेष नाम है। वहीं चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद डीएम संजय कुमार ने कहा कि पशुओं की रिंडरपेस्ट नामक बिमारी का उन्मूलन इसी संस्थान के वैज्ञानिकों ने किया। इसके लिए विश्व में इस संस्थान की विशेष पहचान है। इस ऑकेजन पर रानी लक्ष्मीबाई सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ। अरविंद कुमार, डॉ। वीपी सिंह, डॉ। वीवी मिश्रा, डीएन कामरा, कुंदन सिंह समेत कई मौजूद रहे।