स्थपना दिवस पर हुए गेम्स, लगे व्यंजनों स्टॉल

BAREILLY:

आईवीआरआई के क्ख्भ्वें स्थापना दिवस सेलिब्रेशन पर दो दिवसीय स्पो‌र्ट्स मीट का संडे को आयोजन किया गया। आईवीआरआई स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित हुए स्पोटर्स मीट के पहले दिन उद्घाटन कार्यक्रम के बाद हुए गेम्स में संस्थान के छात्र व स्टाफ ने भाग लिया। संस्थान की महिला क्लब प्रीती सिंह व सदस्यों ने व्यंजनों के स्टाल लगाए। स्पोटर्स मीट के प्रभारी पशुजन स्वास्थ्य विभाग के एचओडी डा। अशोक कुमार अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

संस्थान की गिनाई उपलब्धि

की शुरुआत पीएसी बैंड सदस्यों ने बरेली पुलिस परिक्षेत्र की अश्व टुकड़ी के रूप में मार्च कर की। मुख्य अतिथि लाला लाजपतराय पशु विज्ञान एवं कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति मेजर जनरल डा। श्री कांत ने उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने संस्थान के क्ख्भ् साल पूरे होने पर आईवीआरआई के निदेशक व दूसरे वैज्ञानिकों को बधाई दी। इस मौके पर संस्थान के निदेशक व कुलपति प्रो। राजकुमार सिंह कहा कि संस्थान की पशुओं में पाये जाने वाली रिडरपेस्ट अफ्रीकन होर्ससिकनस, निमोनिया के टीके विकसित करने की उपलब्धि ने इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलायी है। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक डा। ऋषेंद्र वर्मा, डा। वीपी सिंह, डा। डीएन कामरा, आदि उपस्थित रहे।

उच्च शिक्षा व शोध पर हुआ महत्वपूर्ण करार

क्ख्भ्वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान व लाला लाजपत राय पशु विज्ञान एवं कृषि प्रौद्योगिकी विद्यालय के बीच एक अहम करार हुआ। इस करार के तहत अब पीजी व डाक्टरेट स्तर के छात्रों के एजुकेशन, रिसर्च के लिए दोनो इंस्टीटयूट एक दूसरे के साथ साझा रुप से उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर सकेंगे। करार के हस्ताक्षर के समय संयुक्त निदेशक शैक्षिक डा। वीपी सिंह, संयुक्त निदेशक शोध डा। वीपी मिश्र, रजिस्ट्रार यूसी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।