BAREILLY: बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई फसल के बाद बेहाल किसानों को आज से शुरू हो रहा कृषि मेला मरहम लगाने का काम करेगा। आईवीआरआई में होने जा रहे चार दिवसीय 'नार्थन जोन रीजनल एग्रीकल्चर फेयर-ख्0क्भ्' में किसानों को मौसम के संकट से उभारने की कोशिश की जाएगी। किसानों को टेक्नोलॉजी के जरिए सशक्त बनाने के लिए 8 स्टेट्स के रिसर्च व एजूकेशनल इंस्टीटयूट एक मंच पर पहली बार साथ आएंगे। प्रेस कांफ्रेस में इवेंट की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ। आरके सिंह ने एक्टिविटीज में कई नई टेक्नोलॉजी के डिमॉन्सट्रेशन के बारे में बताया। इवेंट में ऐसी टेक्नोलॉजी प्रदर्शित का प्रदर्शन होगा जो फसल की जड़ को मजबूत बनाने का काम करेगी। जिससे बारिश का पानी फसल को नुकसान पहुंचाने में सफल नहीं हो सकेगा। इस मेगा इवेंट मे यूपी के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंढीगढ, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड स्टेट हिस्सेदारी करेगा। ये प्रोग्राम गवर्नंमेंट ऑफ इंडिया के डाईरेक्ट्रेट ऑफ एक्सटेंशन के सहयोग से आईवीआरआई में ऑर्गनाइज होने जा रहा है।