-बसपा जिलाध्यक्ष पर महिला ने लगाया था छेड़खानी और मारपीट का आरोप
-बरेली की जगह महिला ने लखनऊ में कराया था मेडिकल
BAREILLY: बसपा जिलाध्यक्ष पर लगे छेड़खानी के मामले में पुलिस की जांच तेज हो रही है। आरोप लगाने वाली महिला की कहानी में पुलिस को कुछ झोल नजर आ रहे हैं। थर्सडे को एसएसपी ने केस के आईओ को फाइल के साथ बुलाया और अभी तक की जांच के बारे में सवाल-जबाव किए। एसएसपी ने अब आईओ को लखनऊ जाकर महिला की मेडिकल रिपोर्ट लाने का आदेश दिया है, क्योंकि महिला ने बरेली की वजाय लखनऊ मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट तैयार कराई है।
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर के बयान हुए दर्ज
महिला ने बारादरी थाने में बसपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि छेड़खानी के दौरान उसे धक्का दिया गया था, जिससे उसके हाथ के अंगूठे में चोट आई थी। आईओ की जांच में आया है कि पार्टी में तैनात महिला सिक्योरिटी गार्डो और पीडि़ता के बीच धक्का मुक्की हुई थी, जिससे हाथ के अंगूठे में चोट आई थी। यही नहीं महिला ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल नहीं कराया था और लखनऊ की मेडिकल रिपोर्ट लगायी थी। महिला ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से खुद को रेफर करा लिया था। आईओ ने महिला को रेफर करने वाले डॉक्टर का भी बयान दर्ज कर लिया है।