- शार्ट सर्किट से लगी आग, आठ लाख के सामान जले
- सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
NAWABGANJ: कस्बा में शनिवार देर रात शार्ट सर्किट से इंवर्टर बैटरी की दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। व्यापारी ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
काफी मशक्कत से पाया आग पर काबू
कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मोहम्मद नवी की बिजौरिया रोड पर प्रदीप शर्मा के मकान में इंवर्टर बैटरी की दुकान है। शनिवार शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। रात में में चार बजे उनकी दुकान में आग लगने से ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत उन्हें दी। तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्होंने दुकान खोली, तो सारा सामान धूं धूं कर जल रहा था। आग की भीषणता के चलते दीवारों और छत का प्लास्टर भी छूटकर नीचे गिरने लगा। इस बीच सूचना पर दमकल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया। व्यापारी ने इस हादसे में आठ लाख रुपये के इंवर्टर, बैटरी, पंखा, फर्नीचर और इलेक्ट्रानिक्स का सामान जलकर खाक हो गया।