(बरेली ब्यूरो)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्राइवेट और सरकारी संस्थाओं की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाजसेवी संस्थाओं ने भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने भी जिले भर की उत्कृष्ट कार्य करने वाली 82 महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।
महिला दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम
सेक्रेड हाट्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ बरेली हेरीटेज के तत्त्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का इनॉग्रेशन विद्यालय की निदेशिका राधा सिंह ने किया। इस मौके पर कई रंगा-रंग कार्यक्रम पेश किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ। उर्मिला वाजपेयी, डॉ। सोनल, डॉ। रश्मिी, डॉ। अनुराधा, कनिका शर्मा व भावना वर्मा आदि रहीं।
संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेगा इवेंट &अनंता&य के अंर्तगत बीसीबी के एमएड विभागएक सेमिनार का आयोजन किया। विचार गोष्ठी का विषय &एम्पोवेर्ड इंडियन वीमेन ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल फेम&य था। कार्यक्रम का इनॉग्रेशन बरेली कॉलेज बरेली के प्राचार्य डॉ । अनुराग मोहन, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ संगीता सिंह व एमएड विभाग की विभागध्यक्ष डॉ। प्रतिभा शर्मा ने सरस्वती पूजन से किया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ। सारा बासु (प्रथम इकाई), डॉ। अमिता गुप्ता (तृतीय इकाई), एनसीसी केयरटेकर डॉ। अजिता सिंह तिवारी (8वीं वाहिनी- बी यूनिट), विशिष्ट अतिथि डॉ। गोसिया ने सभी उपस्थित छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनएसएस छात्रा इकाइयों की स्वयंसेविकाओं एवं एनसीसी 8वीं वाहिनी की कैडेट्स ने बढ़ चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस संगोष्ठी में एनसीसी कैडेट सृष्टि ने बताया कि यूपी गल्र्स बटालियन बरेली कॉलेज बरेली की पूर्व छात्रा एवं एनसीसी कैडेट वीरनारी यशिका हटवाल त्यागी ने सेना में कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से निर्वाह किया और कॉलेज का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में रजनी, प्रियदर्शिनी, आस्था, दिव्या व दिव्यांशी तोमर आदि रहीं।
-----------------
राजश्री कॉलेज में महिलाओं का हुआ सम्मान
राजश्री इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलॉजी, में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अलग-अलग क्षेत्रों में सेवारत महिलाओं को उनके विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का इनॉग्रेशन चिकित्सा क्षेत्र से प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ। वर्तिका सक्सेना ने मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से किया। संस्थान की एकेडमिक एडवाइजर तूलिका अग्रवाल ने आधी आबादी को देश की मुख्य धारा से जोडऩे हेतु नारी प्रोत्साहन को आवश्यक बताया। इस अवसर पर राजश्री संस्थान के डीएलएड विभाग की शिक्षिका संध्या गंगवार को उनके सात वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। पूजा शर्मा, गीता शर्मा व सुम्बुल ने नारी उत्थान के लिये नारी शक्ति पर अपने विचार व काव्य पाठ प्रस्तुत किया। इस मौके पर संध्या शर्मा, खुशी सरन व कीर्ति शुक्ला ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में अनुराधा यादव, संध्या गंगवार, निवेदिता शर्मा, प्रियंका यादव, एकता सिंह आदि रहीं।
==============
संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
राम मोहन मेमोरियल व मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी ने मिलकर कुंवरपुर शिवपुरी बरेली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। संस्था की अध्यक्ष शालू सक्सेना सुधा सक्सेना ने मिलकर संस्थाओं की महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। चीफ गेस्ट संजीव अग्रवाल रहे.कार्यक्रम में नीलम जेठा, मंगलेश सक्सेना, रोहित शाक्य, ममता सक्सेना, प्रीति सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, प्रीति सक्सेना, लवली, सोनी सक्सेना, ममता जायसवाल, बबली कमलेश व पूनम आदि रहीं।
=====================
महिला रंगकर्मी सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसी पर ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के संस्था कार्यालय पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष/समाजसेवी जेसी पालीवाल ने गोष्ठी का आयोजन किया। रंगकर्मीदेवेन्द्र रावत ने बताया कि इस वर्ष अक्टूबर माह में अखिल भारतीय नाटय एवं नृत्य प्रतियोगिता के लिए असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के दलों ने अपने बरेली आगमन की सहमति दे दी है। इस मौके पर मिली वर्मा, पूजा कालरा, पंखुड़ी वर्मा, शीतल कश्यप, रिया तिवारी, आराधना, पूजा जैकसन, पूनम कश्यप, हरजीत कौर, आशा आदि को बेज लगाकर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
=-=================
छात्राओं को दी मोबाइल एप्स की जानकारी
साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। जिसका मुख्य विषय मोबाइल तकनीकी की उपयोगिता, जिसमें मुख्य वक्ता मेघा फाउंडेशन ग्रुप की आकांक्षा यादव और शैलेंद्र कुमार यादव रहे। जिसमें उन्होंने छात्राओं को गूगल ड्राइव, गूगल फॉर्म, लिंडन प्लेटफॉर्म, स्ट्रांग पासवर्ड आदि विभिन्न उपयोगी एप्स के बारे में जानकारी देने के साथ ही छात्राओं को मोबाइल के दुरुपयोग से बचने के उपाय भी बताएं। क्रार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा मल्होत्रा ने की। इस मौके पर प्रतिमा, डॉ। कनकलता सिंह, डॉ0 कनिका पांडे, सीमा अग्रवाल व रेखा पांडे आदि रहीं।
----------------
दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
एशियन पब्लिक स्कूल गंगापुर नवाबगंज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कायक्रम का इनॉग्रेशन एनआरएल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एड। नंद किशोर व सचिव रेशम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कॉलेज के असिस्टेंट प्रो। धर्मपाल सिंह, ने कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं। कार्यक्रम में डॉ। आस्था मेहरोत्रा ने भी विचार रखे।