कुश्ती प्लेयर सहित उसके दोस्त को भी पुलिस ने हिरासत में लिया

दोनों मेन मुन्नाभाई नवीन की जमानत के चक्कर में पूरी रात कोतवाली में डटे रहे

BAREILLY: एसएससी के पेपर लीक में पुलिस ने एक इंटरनेशनल कुश्ती खिलाड़ी व उसके साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनमें से ही किसी के भाई ने युवक को एसएमएस के जरिए अंासर की डिटेल भेजी थी। युवक भी हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस पूरे रैकेट का पता लगाने में जुटी हुई है।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए थे

संडे को एसएससी पेपर के जीजीआईसी सेंटर में स्टूडेंट चेकिंग के दौरान पकड़ में आए थे। तीनों के पास सॉल्व क्वेश्चन पेपर की कॉपी मिली थी। इनमें से एक नवीन हरियाणा के झझर का रहने वाला है। पुलिस ने उसका ही मोबाइल जब्त किया था। इसी दौरान शाम के वक्त प्रवीन और एक अन्य युवक कोतवाली में नवीन को छुड़ाने के लिए पहुंच गए। वे उसकी जमानत के लिए पहुंचे थे। दोनों रात भर कोतवाली में ही जमे रहे।

एक के भाई ने किया है मेसेज

इसी दौरान पुलिस ने युवक के मोबाइल की डिटेल भी खंगाल ली तो पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को भी हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए एक युवक का नाम प्रवीन है। प्रवीन हरियाणा का ही रहने वाला है। वह कुश्ती खिलाड़ी है। वह एक इंटरनेशनल प्लेयर है। वह एशियन चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुका है। वह नवीन को अपना दोस्त बता रहा है। वहीं पुलिस की जांच में आया है कि नवीन के मोबाइल में जिस नंबर से मैसेज आया है वह प्रवीन या उसके दोस्त में से किसी एक का भाई है। पुलिस अब दोनों से गहनता से पूछताछ में जुट गई है।

एसएमएस में कोड से भ्ोजे आंसर

पुलिस को नवीन के मोबाइल में दो मैसेज मिले हैं। इन दोनों मैसेज में कोड के जरिए अंसर बताए गए हैं। कोड में नंबर लिखे हैं जैसे 32123, 12332 व अन्य हैं। सभी कोड से पहले @ का भी निशान बना हुआ है। पुलिस ने सारे कोड निकालकर रख लिए हैं। इन कोड को कैसे जेनरेट किया गया पुलिस इसका भी पता लगा रही है।