- दो वर्षो से चल रही थी ठग हशमत अली की तलाश

BAREILLY:

क्राइम ब्रांच ने थर्सडे को अंतर्राष्ट्रीय ठगी के मास्टर माइंड को अरेस्ट कर लिया। मास्टरमाइंड हशमत को इज्जतनगर के थाना बिसौली के पपगांव से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि ठगों के गिरोह के सरदार हशमत की तलाश करीब दो वर्षो से चल रही थी।

मुखबिर की सूचना पर दबोचा

थर्सडे को मुखबिर की सूचना पर एसपी क्राइम की टीम ने ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। और अन्य साथियों की पूछताछ करने में जुट गई है। एसपी क्राइम डॉ। एसपी सिंह ने बताया कि हशमत अली लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी करता था। इसके विभिन्न बैंकों में करीब ख्0 से ज्यादा फर्जी अकाउंट हैं। पकड़े गए ठग के पास से कई फर्जी आइडी, पैन कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट बरामद हुए।

यूं करते थे ठगी

ठगों के गैंग के सरगना हशमत अली के अनुसार शिकार को पांच लाख से पचास लाख तक की लॉटरी लगने का एसएमएस दिया जाता था। फिर उसका नाम, पता, बैंक अकाउंट व अन्य डिटेल ले लेते थे। इसके बाद लॉटरी का रुपया ट्रांसफर कराने के नाम पर यह लोग बैंक के फर्जी अकाउंट में पैसा जमा करने को कहते थे। लॉटरी के लालच में आकर शिकार पैसे जमा कर देता था। ख्0क्फ् में हशमत ने इसी तरह इज्जतनगर के ही एक व्यावसाई को ठगा था। अभी तक करीब सौ से ज्यादा लोगों को यह ठग चुका है। गैंग के जरिए नाइजीरिया, लीबिया समेत अन्य देशों में भी लॉटरी के नाम पर ठगी करते थे। एसपी क्राइम के मुताबिक विदेशों में ठगी दिल्ली से की जा रही है। वहां पर गैंग की महिला सरगना के तौर पर काम को अंजाम दे रही है।