इंटरनेशनल हैंड वॉशिंग डे के ऑकेजन पर बेसिक के विद्यालयों में होंगे प्रोग्राम्स
BAREILLY: इंटरनेशनल हैंड वॉशिंग डे के ऑकेजन पर बेसिक के विद्यालयों में एक हफ्ते तक सभी की हेल्थ की क्लास लगेगी। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण से इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी हो गए हैं। इसके तहत सभी विद्यालयों में एक वीक तक अवेयरनेस प्रोग्राम्स कंडक्ट किए जाएंगे। इन्समें स्टूडेंट्स समेत पूरे स्टाफ का इन्वॉल्वमेंट रहेगा। यहां तक कि रसोइयों को भी इसमें शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को हाथ की सफाई के लिए अवेयर किया जाएगा।
क्फ् से क्8 अक्टूबर तक चलेंगे प्रोग्राम्स
अवेयरनेस प्रोग्राम्स सभी स्कूलों में क्फ् से क्8 अक्टूबर तक कंडक्ट किए जाएंगे। टॉयलेट के बाद और खाने से पहले साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। खाने की गुणवत्ता बनाए रखने और बीमारियों के प्रति बचाव के लिए मिड डे मिल पकाने वाले रसोइयों को भी इसके बारे में जागरूक किया जाएगा।
प्रैक्टिकली करके बताना होगा
स्कूलों में हाथ धोने की प्रक्रिया को प्रैक्टिकली करके बताना होगा। इसके लिए सभी स्कूलों में साबुन, बाल्टी, पानी, मग और साफ तौलिया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं रोज सुबह स्टूडेंट्स की विशेष सभा भी बुलाई जाएगी। इसमें सफाई के प्रति अवेयरनेस के लिए पोस्टर प्रदर्शनी और भाषण का प्रस्तुतिकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।