बरेली : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों व यात्रियों की घटती संख्या के बीच रेलवे ने अधिकांश कम यात्रियों वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। संक्रमण घटने के साथ यात्री एक बार फिर से निकलना शुरू हो गए हैं। ऐसे में रेलवे ने ट्रेनों को दोबारा से शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। जिसमें बरेली से तीन जोड़ी ट्रेनें आज से तो कल से एक जोड़ी ट्रेन रफ्तार भरेगी।
यात्रियों की मांग पर उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल सोमवार को बरेली-नई दिल्ली 04315-16 इंटरसिटी स्पेशल का संचालन सोमवार 14 जून से करने जा रहा है। बता दें कि यह ट्रेन पिछले 16 माह से बंद चल रही थी। इसके साथ ही बरेली से प्रयागराज और बरेली से वाराणसी के साथ ही आनंद विहार-सहरसा का संचालन शुरु करने का फैसला लेने के साथ ही रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
जारी शेड्यूल के मुताबिक 04315-16 बरेली -नई दिल्ली इंटरसिटी स्पेशल 14 जून से, बरेली- वाराणसी 04235-36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 15 जून से और बरेली- प्रयागराज (04307-08 मुगलसराय एक्सप्रेस) का संचालन 14 जून से शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं सहरसा से आनंदविहार जाने वाली 05279 पुरबिया स्पेशल का संचालन 13 जून रविवार से शुरू कर दिया है। जबकि 05280 आनंदविहार-सहरसा पुरबिया स्पेशल का संचालन 14 जून से होगा। इसी प्रकार 04307 मुगलसराय स्पेशल प्रयागराज से 15 जून को चलेगी। सभी ट्रेनों में आरक्षित टिकट पर रेलवे ने यात्रा की अनुमति दी है।