बरेली। बाढ़ की तैयारियों को लेकर डीएम शिवाकंात द्विवेदी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए। वेडनसडे को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद बरेली में बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ से पूर्व स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड राजेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रहें तैयार
उन्होंने कहा कि बाढ़ चौकियों से संबंधित कर्मचारियों की तैनाती व मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए जाएं। उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद पशुओं को होने वाली बीमारी के लिए औषधि, टीके की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि पीएसी द्वारा मोटर बोट आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ली जाए।
सप्ताह में हो एक बैठक
डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि बरेली में बाढ़ से रामगंगा नदी तथा किच्छा नदी के आस पास के गांव प्रभावित होते हैं, जहां पर सेना के जवानों की आवश्यक रुप से तैनाती के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को निर्देश दिए कि बाढ़ से संबंधित बैठक सप्ताह में एक बार जरूर की जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में कम से कम दो बोटों की व्यवस्था भी की जाए।