बरेली (ब्यूरो)। बरेली जनपद के समस्त नगर निकायों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू किया जाए। इसको कड़ाई से लागू कराने के लिए कार्य योजना के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारियों को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि कूड़ा कलेक्शन के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
नियमित की जाए समीक्षा
कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा अधिशासी अधिकारियों की बैठक की डीएम मानवेंद्र सिंह अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद में साफ सफाई की व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरूस्त करने के लिए आवश्यक है कि कूड़ा उठाने और उसके निस्तारण की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने के कार्य के लिए जो कार्ययोजना तैयार की गई है, उसे नियमत: लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि कूड़ा के निस्तारण के लिए जहां भी उपकरण आदि की व्यवस्था नहीं हो पाई है, शीघ्र ही उसकी व्यवस्था कर ली जाए।
जनपद की सभी नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्माण कार्य तथा ठोस अपशिष्ट निस्तारण से सम्बन्धित प्रस्ताव की बैठक में पारित हो गया। सभी ने इन प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सभी परिषद एवं पंचायतों से कहा कि वे अपने अपने कार्यों से सम्बन्धित प्रमाण पत्र भी निर्गत कर दें। ताकि किसी कार्य में दोहराव की सम्भावना न रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।