-यूजी में मैनेजमेंट और कॉमर्स की एजुकेशन प्रोवाइड कराई जा रही है
-एक ही कैंपस में स्टूडेंट्स यूजी और पीजी मैनेजमेंट के कोर्सेज की पढा़ई करते हैं
BAREILLY: मैनेजमेंट कोर्सेज में जब भी किसी एक्सपर्टाइज इंस्टीट्यूट की बात आती है तो शहर में केवल एक ही इंस्टीट्यट का नाम जेहन में आता है। लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट का। मैनेजमेंट कोर्सेज में क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड कराने वाला यह इंस्टीट्यूट अपने दायरे को बढ़ाते हुए अब यूजी में भी प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई करा रहा है। यूजी में मैनेजमेंट और कॉमर्स की एजुकेशन प्रोवाइड कराई जा रही है। इसके अलावा प्लेसमेंट की बेस्ट फैसिलिटी का दावा करने वाले इस इंस्टीट्यूट की यह यूएसपी है। सभी कोर्सेज में एडमिशन ओपन हो चुके हैं। स्टूडेंट्स वेबसाइट से भी कोर्सेज की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
एक कैंपस में यूजी और पीजी की पढ़ाई
बीसलपुर रोड पर स्थित पर लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट के कैंपस में दो इंस्टीट्यूट संचालित हैं। एक ही कैंपस में स्टूडेंट्स यूजी और पीजी मैनेजमेंट के कोर्सेज की पढा़ई करते हैं। लाल बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में पीजीडीएम के कोर्सेज कंडक्ट किए जाते हैं। जबकि लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में प्रोफेशनल यूजी कोर्सेज की पढ़ाई होती है। कॉलेज में वेल इक्विप्ड लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, कैफेटीरिया के साथ वेल एजुकेजेटेड फैकल्टी का दावा करता है।
प्रोफेशनल्स होते हैं तैयार
दोनों ही इंस्टीट़्यूट्स में प्रोफेशनल्स तैयार किए जाते हैं। पीजीडीएम के तहत यहां पर मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, आईटी और इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई कराई जाती है। वहीं यूजी के तहत बीबीए और बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कराई जाती है। दोनों ही सब्जेक्ट में 60-60 सीटें हैं। जबकि पीजीडीएम के हर एक कोर्स में 120 सीटों को बैच होता है। पढ़ाई के साथ स्टूडेंट्स को विभिन्न एक्सस्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कंडक्ट कराकर उनकी ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलप की जाती है। साल भर सेमिनार्स और डिस्कशन सेशन समेत कई एकेडमिक एक्टिविटीज कंडक्ट की जाती हैं।
एडमिशन हो चुके हैं स्टार्ट
एलबीएस के कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट हो चुके हैं। स्टूडेंट्स इसकी वेबसाइट से उन कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर कॉन्टेक्ट नम्बर्स से कोर्सेज के बारे में इंफॉर्मेशन ले सकते हैं। वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और क्वेरी करने की पूरी सुविधा है। यही नहीं फॉर्म डाउनलोड और ब्राउशर भी ऑनलाइन उपलब्ध है।
समर इंटर्नशिप से बनते हैं स्किल्ड
इंस्टीट्यूट अपने यहां पर कंडक्ट होने वाले कोर्सेज के स्टूडेंट्स को समर इंटर्नशिप की सुवधिा प्रदान करता है। ताकि स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल नॉलेज गेन करने के साथ-साथ स्किल्ड भी बन सकें। यही नहीं इंस्टीट्यूट का दावा है कि यहां से पढ़ाई पूरी करने वाले अधिकांश स्टूडेंट्स कैंपस प्लेसमेंट के जरिए ही टॉप नेशनल और इंटरनेशनल कंपनीज में सिलेक्ट हो जाते हैं।
कोर्सेज
- पीजीडीएम- मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, आईटी, आईबी।
- बीबीए
- बीकॉम ऑनर्स
यहां करें कॉन्टैक्ट
- www.lbsimt.com
- एडमिशन कोऑर्डिनेटर- 97भ्9ख्ब्ख्क्फ्ख्
- 8फ्9भ्8म्ख्000, 8फ्9भ्89ख्000
- 0भ्8क्- ख्ब्ख्9ख्0फ्-0भ्