मेरे लिए होटल में रूम बुक करा दो

एक शख्स ने कोतवाली इंस्पेक्टर को किया फोन

BAREILLY: मैं सीबीआई से बोल रहा हूं। मेरे लिए होटल में रूम बुक करा दो। जी हां कुछ इसी तरह से फोन कर एक शख्स ने कोतवाली इंस्पेक्टर से होटल में रूम बुक कराने का आदेश दिया। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के चलते इंस्पेक्टर ने फोन काट दिया। तो दोबारा फिर से फोन आया। इस पर इंस्पेक्टर ने रूम बुक कराने से इंकार कर दिया। फोन करने वाला खुद को सीबीआई का बता रहा था और किसी केस में जांच के लिए बरेली में आने की बात कही।

रूम बुक कराने की बड़ी है प्रॉब्लम

कोतवाली पुलिस के पास होटल बुक कराने के लिए इस तरह का फोन आना कोई पहला वाक्या नहीं है। बरेली में ज्यादातर होटल कोतवाली एरिया में ही आते हैं। कोतवाली पुलिस का ज्यादातर टाइम होटल में रूम बुक कराने में ही लग जाता है। इसके लिए बाकायदा एक चौकी इंचार्ज और सिपाही को जिम्मेदारी दी गई है। कभी अधिकारी तो कभी कोई फोन कर ही देता है।