- दिल्ली से लौटने के बाद बेटा निकला था पॉजिटिव, उस वक्त नेगेटिव थी निवर्तमान आईजी की रिपोर्ट

- थर्सडे सुबह दोबारा कराए एंटीजेन टेस्ट में निकले पॉजिटिव, सात दिन रहेंगे क्वारंटीन

बरेली। कोरोना संक्रमण के केस शहर में अब दोबारा लगातार बढ़ने लगे हैं। थर्सडे को कराए एंटीजेन टेस्ट में निर्वतमान आईजी भी परिवार समेत पॉजिटिव निकले। यह उनका तीन दिनों में दूसरा टेस्ट था। इसके बाद आईजी आवास में ही सेनेटाइजेशन के बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया। अब रेंज कार्यालय को भी 48 घंटों के लिए बंद करने पर अधिकारी सलाह मशवरा कर रहे हैं। वहीं लगातार चल रहे कोविशील्ड वैक्सिनेशन के चलते बरेली व मुरादाबाद रेंज की जेलों में भी बंदियों व स्टाफ का वैक्सीनेशन लगातार चल रहा है।

दिल्ली से आया था बेटा

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक 28 मार्च को दिल्ली से बेटे के वापस लौटने के बाद स्वास्थ्य खराब होने पर आईजी समेत पूरे परिवार ने एंटीजेन टेस्ट कराया था। होली के दिन आई रिपोर्ट में बेटा पॉजिटिव तो आईजी पत्नी समेत नेगेटिव आए थे। इसके बाद पत्नी को बुखार आने के बाद थर्सडे को आईजी ने दोबारा एंटीजेन टेस्ट कराया था, जिसमें दोनों पॉजिटिव निकले। वहीं आरटीपीसीआर का सैंपल लैब में भेज दिया गया है।

सात दिन रहेंगे क्वारंटीन

होली से पहले ही आईजी का ट्रांसफर लखनऊ हो गया था। इस बीच वह बरेली स्थित आवास में ही थे, लेकिन घर में पॉजिटिव केस आने के बाद यहीं रुकना पड़ा था। वहीं आईजी ने फेसेस के मुताबिक दूसरी कोविशील्ड वैक्सीन पांच मार्च को ही लगवाई थी। इसके बावजूद पॉजिटिव आए। अब प्रोटोकॉल के मुताबिक वह सात दिन आवास में ही क्वारंटीन रहेंगे और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही लखनऊ में ज्वाइन करेंगे।

जेल के स्टाफ और बंदियों का हो रहा वैक्सीनेशन

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते फ्रंट लाइन वर्कर्स का लगातार कोविशील्ड वैक्सीनेशन हो रहा है। ऐसे में शासन के आदेश के बाद जेलों में बंद कैदियों को वैक्सीनेट करने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान बरेली व मुरादाबाद रेंज के बंदियों समेत स्टाफ का भी वैक्सीनेशन कराया गया। इनमें 45-59 वर्ष के वो बंदी व स्टाफ, जोकि किसी बीमारी ग्रस्त हैं और 60 वर्ष के ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।

जेलों में अब तक हुआ वैक्सिनेशन

कारागार स्टाफ बंदी

केंद्रीय कारागार बरेली 125 699

किशोर सदन बरेली 05 00

जिला कारागार बरेली 106 402

जिला कारागार पीलीभीत 58 98

जिला कारागार बदायूं 81 107

जिला कारागार शाहजहांपुर 49 220

जिला कारागार मुरादाबाद 55 145 (4 अमरोहा)

जिला कारागार रामपुर 47 71

जिला कारागार बिजनौर 55 83