केजरीवाल व बाकी लीडर्स पर हुए इंक अटैक के चलते लगायी रोक
शस्त्र, मोबाइल, व अन्य कई चीजें पूरी तरह से बैन
सीपीएमएफ की निगरानी में होगी काउंटिंग
BAREILLY: केजरीवाल व अदर लीडर्स पर हुए इंक अटैक के बाद से इलेक्शन कमीशन अलर्ट हो गया है। उनकी चुनावी व्यवस्था पर अब कोई इंक धब्बा नहीं लगा सके, इसके लिए ज्वलनशील पदार्थ, शस्त्र, मोबाइल के साथ-साथ काउंटिंग स्थल पर इंक को भी बैन कर दिया गया है। अगर कोई लाइसेंसी शस्त्र के साथ भी कॉउंटिंग हाल में पाया गया तो उसे मौके से ही जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही काउंटिंग स्थल पर काफी टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं। पीएसी व लोकल पुलिस के साथ-साथ सीपीएमएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। वेडनसडे को डीएम अभिषेक प्रकाश ने कई डिपार्टमेंट के साथ मतगणना स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया और कैंडीडेट्स के साथ मीटिंग की। सीडीओ भगवान सिंह को मतगणना स्थल का इंचार्ज बनाया गया है।
सभी के लिए अलग कलर का कार्ड
वेडनसडे को मुख्य सचिव और चुनाव आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट में शांतिपूर्ण मतगणना करने के निर्देश दिए। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि निर्देशों के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि काउंटिंग हॉल में बिना आईकार्ड के किसी की भी इंट्री नहीं होगी। सभी की पहचान के लिए अलग-अलग कलर के कार्ड तैयार किए गए हैं। विधानसभावाइज भी काउंटिंग एजेंट को अलग कलर के कार्ड दिए गए हैं। सभी को थ्री लेवल की सिक्योरिटी चेक के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा।
पटाखों व विजय जुलूस पर बैन
काउंटिंग के दौरान कोई भी हुड़दंग ना मच सके, इसके लिए डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं। सिटी में विजय जुलूसों पर पूरी तरह से बैन रहेगा। यही नहीं पटाखे छुड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है। डिस्ट्रिक्ट में धारा 144 लागू है, इसलिए पांच से अधिक लोग भी किसी रीजन के नहीं घूम सकेंगे। इस दौरान मॉडल शॉप्स भी बंद रहेंगी। साथ ही काउंटिंग स्थल पर मोबाइल, शस्त्र, बीडी, सिगरेट, पान तंबाकू व अन्य ज्वलनशील पदार्थ, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस व इंक पूरी तरह से बैन रहेगी।
कड़ी सुरक्षा में होगी counting
मतगणना स्थल के साथ-साथ सिटी व रूरल एरिया में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी एसपी क्राइम को सौंपी गई है। एसएसपी जे रविंदर गौड ने बताया कि मतगणना के लिए बनाए गए सभी नौ हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा सभी हॉल में वीडियोग्राफी कराई जाएगी। काउंटिंग स्थल भी कैमरों की जद में रहेगा। काउंटिंग टेबल पर एक-एक पुलिसकर्मी तैनात रहेगा। इनर कार्डन यानी ईवीएम काउंटिंग की जगह का जिम्मा सीपीएमएफ के हवाले रहेगा। उसके बाद पीएसी और फिर लोकल पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। तीन कंपनी सीपीएमएफ व पीएसी व 1000 पुलिसकर्मी सिक्योरिटी में तैनात किए गए हैं। सिटी में सिक्योरिटी व लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने की जिम्मेदारी एडीएम सिटी व एसपी सिटी को दी गई है। इसके अलावा सिटी के सीओ व एसएचओ की ड्यूटी काउंटिंग में नहीं लगायी गई है, ताकि वह सिटी में मोबाइल रह सकें।
Candidates की सिक्योरिटी अहम
मतगणना स्थल के साथ-साथ प्रत्याशियों की सिक्योरिटी का भी खास ध्यान रखा गया है। एसएसपी ने बताया कि जीते हुए प्रत्याशी के साथ-साथ हारे हुए प्रत्याशी को भी पुलिस घर तक सही सलामत छोड़कर आएगी। इलेक्शन के बाद कई लोगों को धमकियां मिलने की भी बात सामने आई थी। ऐसे लोगों को एसएचओ द्वारा जल्द से जल्द पाबंद कर उन पर निगरानी रखने का आदेश दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम ने काउंटिंग स्थल पर जाकर वेडनसडे को सभी डिपार्टमेंट व पार्टी के कैंडीडेट, जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष के साथ मीटिंग की। थर्सडे को संजय कम्युनिटी हाल में सभी एजेंटाें के साथ भी मीटिंग की जाएगी।
घर बैठे जान सकेंगे result
पब्लिक को बिना किसी प्रॉब्लम के काउंटिंग की पल-पल की अपडेट मिल सके, इसके लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की ओर से लोकल केबिल पर रिजल्ट की व्यवस्था की गई है। टाइम-टाइम पर केबिल पर रिजल्ट आता रहेगा। इसके अलावा मतगणना स्थल पर भी जाकर लोग रिजल्ट जान सकेंगे। इसके लिए 200 मीटर दूर कॉरीडोर में एनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है। काउंटिंग सुबह 8 बजे से स्टार्ट हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी। साढ़े आठ बजे से ईवीएम ओपन होना स्टार्ट हो जाएंगी। बहेड़ी विधानसभा की ईवीएम 8 बजे ही ओपन हो जाएंगी। आंवला लोकसभा की शेखूपुर और दातागंज विधानसभाओं का रिजल्ट नंबरवाइज मेल व फैक्स से मंगाया जाएगा।
No vehicle zone
एसपी ट्रैफिक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना के दौरान पब्लिक को किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो, इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। रूट डायवर्जन क्म् मई को सुबह ब् बजे से स्टार्ट होगा और मतगणना समाप्त होने तक लागू रहेगा। इसके लिए टीपीनगर पुलिस चौकी व महाराजा अग्रसेन कॉलेज के पास हाइवे पर दो बैरियर लगाए गए हैं। इन दोनों के बीच में कोई भी व्हीकल इंट्री नहीं कर सकेगा। शाहजहांपुर की ओर से पीलीभीत, नैनीताल और दिल्ली जाने वाले हैवी व्हीकल फरीदपुर से भुता होते हुए बीसलपुर मार्ग से रुहेलखंड चौकी के पास निकलेंगे। बदायूं की ओर जाने वाले व्हीकल बुखारा रोड का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा रोडवेज व सवारी वाहन और प्राइवेट व्हीकल फरीदपुर जाने के लिए नरियावल होते हुए बिथरी व बड़ा बाईपास के रास्ते इंवर्टिस के पास से जा सकेंगे।