बरेली (ब्यूरो)। डीपीएस में मंडे से दो दिवसीय एथलेटिक मीट का शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन इंडिपेंडेंस स्कूल एसोसिएशन (आईएसए) द्वारा किया गया। इसमें बरेली के 30 प्रतिष्ठित स्कूलों से 550 एथलीट खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट सुनीता भारद्वाज तथा आईएसए के अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, सचिव डॉ। अंकित बग्गा, सौभाग्य चौधरी नेदीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद डीपीएस के बैंड और एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल के सभी खिलाडिय़ों और उपस्थित टीमों के साथ मार्च पास्ट की अगुवाई की।
आज होगा फाइनल
विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने चीफ गेस्ट, विशिष्ट अतिथि और आईएसए के सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए खिलाडिय़ों को प्रेरित किया। सुनीता भारद्वाज ने खेलों के महत्व पर बल दिया। पहले दिन 100, 200, 400, और 800 मीटर की दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप और शॉर्ट पुट जैसी प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। डीपीएस के मीडिया प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता के ट्यूजडे को सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले होंगे। इसके साथ ही रिले रेस की रोमांचक प्रतिस्पर्धा भी होगी। कार्यक्रम में संपन्न हुए खेलों को सटीक ढंग से संयोजित करने में अजय कश्यप, पंकज कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, रंजीत गुज्जर तथा गार्गी गंगवार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम के प्रिंसिपल वीके मिश्रा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में खेल विभाग के पवन कश्यप, हसनैन खान, विमल मिश्रा, बलवंत अरोरा, शोभा सुदन, कौशल पाल का विशेष योगदान रहा।