- पर डे तीनों डिवीजन में पहुंच रहे हैं सैकड़ों कंज्यूमर्स
BAREILLY: बिजली विभाग की मनमानी खत्म होने के बजाय बढ़ती ही जारी है। कंज्यूमर्स को अनाप-शनाप बिल भेजकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। ऐसे कंज्यूमर्स की संख्या एक, दो नहीं बल्कि सैकड़ों में हैं। इससे उनकी लापरवाही का पता चलता है। बिल को सही कराने के लिए फ्राइडे को बिजली विभाग में कंज्यूमर्स की भीड़ लगी रही।
पर डे पहुंच रहे कंज्यूमर्स
फ्राइडे को फर्स्ट डिवीजन के बिल संशोधन ऑफिस में भ्0 से भी अधिक कंज्यूमर्स पहुंचे हुए थे। हर कोई बिल सही कराने के लिए कर्मचारियों से रिक्वेस्ट करते दिखे। इस तरह का नजारा फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन के बिल संशोधन ऑफिस में भी देखने को मिला।
ऑनलाइन के बाद भी सुधार नहीं
ऑनलाइन व्यवस्था के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो सका है। एक महा पहले तीनों डिवीजन में ऑनलाइन सर्विस शुरू की गई थी। बरेली अर्बन में इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के करीब क्,भ्0,000 कंज्यूमर्स हैं। जबकि बरेली मंडल में यह आंकड़ा म् लाख के पार है। ऑफिसर्स दोबारा बिल में गड़बड़ी न होने का आश्वासन तो देते हैं, लेकिन कंज्यूमर्स को कोई राहत नहीं मिल रही है।
जनवरी से ऑनलाइन सर्विस शुरू हुई है। बिलिंग कंपनी की ओर से पिछले मंथ के जमा बिजली बिल को ऑनलाइन सर्विस के तहत पोस्ट नहीं किया गया था, जिसके चलते वो जुड़कर आ रहा है। नेक्स्ट मंथ से प्रॉब्लम्स नहीं होगी।
संदीप कुमार, एक्सईएन, इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट