-टीम को करोड़ों रुपये की मिली अघोषित आय, कब्जे में लिए कागज

-आधी रात तक सर्वे में जुटी रही आयकर विभाग की टीम

बरेली: शहर के दो अस्पतालों में आयकर विभाग की टीमें अचानक सर्वे को पहुंच गई। टीमों ने अस्पतालों के कंप्यूटर-कागजी रिकार्ड अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इसमें करोड़ों रुपये की अघोषित आय मिली है लेकिन, आधी रात तक टीम सर्वे में जुटी थी।

मच गया हड़कम्प

आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर एसके शर्मा के निर्देशन में बुधवार को दो अलग-अलग टीमें स्टेडियम रोड स्थित प्रगति मैटरनिटी होम एंड इंफर्टिलिटी सेंटर और केयर हॉस्पिटल पहुंची। टीम देखते ही डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ में हड़कंप मच गया। आयकर टीम के सदस्यों ने अस्पतालों के कंप्यूटर हार्ड डिस्क और रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया। टीमें देर रात तक जांच-पड़ताल में जुटी थी। इसमें करोड़ों रुपये की अघोषित आय मिलने की बात सामने आई है।

रात भर चलेगा सर्वे

कार्रवाई के दौरान विभागीय अफसरों ने फोन बंद कर लिए। देर रात ज्वाइंट कमिश्नर एसके शर्मा ने बताया कि थर्सडे की सुबह तक सर्वे पूरा हो सकेगा। इसके बाद ही पूरा विवरण तैयार होगा। उधर, अस्पतालों के डाक्टरों ने भी बात करने से इनकार कर दिया। प्रगति अस्पताल के डॉ। विनय अग्रवाल और उनकी पत्नी डॉ.प्रगति अग्रवाल तथा केयर हास्पिटल के मालिक डॉ.सौरभ गोयल भी कुछ नहीं बता सके।