पुलिस प्रशासन के साथ निगम ने हटाए अवैध होर्डिग्स व फड़
पांच का कटा चालान, गांधी उद्यान तिराहे से हटाए गए होर्डिंग्स
BAREILLY:
सीएम के आने से पहले शहर को संवारने की कवायद थर्सडे को एक कदम और आगे बढ़ी। पुलिस प्रशासन और नगर निगम के साझा अभियान में थर्सडे को शहामतगंज में अतिक्रमण हटाया गया। सुबह क्क्.फ्0 बजे के करीब शहामतगंज चौराहे से आजाद इंटर कॉलेज तक सड़क के किनारे अवैध होर्डिग्स, फड़ व कब्जे को हटाया गया। इस दौरान शहामतगंज फलमंडी के आस पास और नेहरू पार्क के किनारे भी जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के दौरान एडीएम सिंह आरपी सिंह, एसपी ट्रैफिक ओपी यादव, सीओ थर्ड धर्म सिंह मार्छाल बारादरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।
पांच का हुआ चालान
अतिक्रमण हटाने के दौरान शहामतगंज मार्केट की सड़क पर अवैध कब्जे व पार्किंग के खिलाफ भी जेसीबी चली। पुलिस ने सड़क पर रखे पेंट का सामान हटवा कर लोहे का स्टैंड जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस ने पांच स्थानीय दुकानदारों का चालान भी काटा। वहीं बाकियों को सख्त हिदायत दी। शहामतगंज के अलावा निगम की ओर से गांधी उद्यान तिराहे पर भी अतिक्रमण अभियान चलाया गया। निगम की ओर से तिराहे पर लगी अवैध होर्डिग्स व बैनर हटाए गए।