BAREILLY:

- गर्म दिन, सर्द रातें और नदारद बारिश से ड्राई कोल्ड की चपेट में शहर

- बारिश के बाद बरेलियंस को दिन में हवा कराएगी ठिठुरन का अहसास

दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन बरेली में अभी तक गुलाबी ठंड ही पड़ रही है। पिछले एक हफ्ते में बरेली के मौसम के मिजाज में कोई खास बदलाव नहीं दर्ज किया गया है। दिन में धूप और रात में ओस की वजह से कोहरे के आसार तो दिखाई देने लगे हैं, लेकिन हफ्तेभर बाद ही बरेली में ठंड अपना रंग दिखाएगी। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक हफ्ते भर बाद पछुवा हवा बरेलियंस को ठिठुरने पर मजबूर कर देगी। पारा लुढ़कने का सिलसिला भी क्ख् दिसंबर से शुरू हो जाएगा। वहीं क्भ् दिसंबर के बाद बारिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

ड्राई कोल्ड के बाद होगी हार्ड एंट्री

दिन में तेज धूप और रातों में ठंड होने से फिलहाल बरेलियंस कड़ाके की ठंड कुछ दिनों बाद ही पड़ेगी। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक वेस्ट की ओर से आने वाली हवाओं की देरी की वजह से वैसी ठंड नहीं हो पा रही है। जैसे पिछले कुछ वर्षो में ठंड का रिकॉर्ड रहा है। इस बार दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन पारा नॉर्मल है। जबकि लास्ट इयर में इस डेट तक पारे के मिनिमम टेंप्रेचर ने 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई थी। जबकि इस बार पारा क्फ् डिग्री के आसपास ही टिका हुआ है। वेदर एक्सपर्ट के अनुसार टेंप्रेचर के इस बदलाव को 'ड्राई कोल्ड' कहते हैं। ड्राई कोल्ड कुछ दिनों बाद वेदर को हार्ड बनाने वाली है।

बारिश न होना भी बड़ी वजह

लास्ट एक वीक से पारे के मिनिमम और मैक्सिमम टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की जा रही है। पारा हर गुजरते दिन के साथ करीब क् से दो डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क रहा है। आकाश में बादल होने की वजह से मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में गिरावट आई है। बारिश होने के बाद पारे का मिनिमम रुख स्थिर हो जाएगा जबकि मैक्सिमम में करीब भ् से म् डिग्री तक की गिरावट दर्ज होगी। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर डीके गुप्ता के मुताबिक दिसंबर की शुरुआत में बारिश होनी चाहिए थी। ताकि पारा स्थिर हो जाए। वेस्ट की ओर से हवाओं को आने में देरी होने की वजह से ऐसी स्थिति बन रही है।

बरसेंगे बादल तो होगी ठंड

वेदर एक्सपर्ट के अनुसार बारिश होने के बाद दिन में गुलाबी नहीं कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। क्ख् दिसंबर के बाद पारा गिरने लगेगा। क्भ् से ख्0 दिसंबर के बीच बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से पारा तेजी के साथ लुढ़केगा और मिनिमम म् और मैक्सिमम क्9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

पिछले चार दिनों का टेंप्रेचर 'डिग्री सेल्सियस' में

डेट मैक्सिमम मिनिमम

ब् दिसंबर

फ् दिसंबर ख्भ्.म् क्फ्.0

ख् दिसंबर ख्9.ख् क्ब्.फ्

क् दिसंबर ख्9.भ् क्म्.0

दिन में धूप और रात में कोहरे से ड्राई कोल्ड का असर शहर में दिखाई दे रहा है। पछुवा हवा से ठिठुरन बढ़ने लगेगी। क्भ् दिसंबर के बाद बारिश होने की संभावना है। बारिश से कड़ाके की ठंड का आगाज होगा।

डॉ। एचएस कुशवाहा, वेदर एक्सपर्ट