बरेली (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है। हाईस्कूल व इंटर का मूल्यांकन 23 अप्रेल से शुरू हुआ था। इसे 10 मई तक पूरा होना था, जो अब सात मई को पूरा होने के संभावना है। हाईस्कूल का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इंटरमीडिएट की 71461 कॉपीज अभी चैक होने से रह गई हैं। तीन केंद्रों पर 751 टीचर्स मूल्यांकन प्रक्रिया में लगे हैं। विभाग की मानें तो 15 मई तक रिजल्ट आने की संभावना है।
तैयारी लगभग पूरी
यूपी बोर्ड के रिजल्ट आने की तैयारियां लगभग पूरी हैं। डीआईओएस क अनुसार मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, जिसमें हाई स्कूल का मूल्यांकन पूरा हो गया है। इंटरमीडिएट का शेष मूल्यांकन तीन दिनों में पूरा करने की संभावना है। ऐसे में रिजल्ट 15 मई तक आ सकता है। इसको लेकर अधिकारी पूरी तरह अलर्ट हैं।
नौ दिन में पूरा हुआ हाईस्कूल का मूल्यांकन
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपीज के मूल्यांकन के लिए 17 दिन का समय दिया गया था, जिसमें हाईस्कूल की मूल्यांकन प्रक्रिया तो नौ दिन में ही पूरी कर ली गई है। बात करें इंटरमीडिएट की तो इसकामूल्यांकन अभी तीन दिन तक और चलने की बात कही जा रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों को जल्द ही परिणाम देखने को मिल सकता है।
नहीं दिखी लापरवाही
इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया में किसी भी तरह की कोई लापरवाही देखने को नहीं मिली है। अधिकारियों की सख्ती के साथ ही मूल्यांकन में लगे टीचर्स द्वारा भी तन्मयता के साथ कार्य संपादित किया गया। इस दौरान किसी भी तरह की कोई लापरवाही कहीं से देखने को नहीं मिली। इस दौरान 1099 टीचर्स की डयूटी लगाई गई थी। उनमें से मात्र 751 ने ही मूल्यांकन में भूमिका निभाई। उपस्थित टीचर्स ने अपनी मेहनत व लगन से 338 टीचर्स की अब्सेंट को महसूस नहीं होने दिया।
अधिकारी भी अलर्ट
मूल्यांकन प्रक्रिया में इस बार अधिकारी भी पूरी तरह अलर्ट दिखे। जिन कमरों में मूल्यांकन चल रहा है। उनमें सीसीटीवी से तो नजर रखी ही जा रही है, इसके साथ ही अधिकारी भी समय-समय पर सेंटर्स पर पहुंच कर ऑन द स्पॉट निगरानी कर रहे हैं। सीनियर अधिकारियों के साथ ही सहायक अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है कि वे भी सेंटर पर पहुंच कर निगरानी करें। सभी सेंटर्स पर पुलिस बल भी तैनात है, जिससे बाहर का कोई व्यक्ति न पहुंच सके।
फैक्ट एंड फिगर
723205 टोटल कॉपीज
150209 हाईस्कूल की टोटल कॉपीज
501535 इंटर की चेक हो चुकी कॉपीज
71461 इंटर की शेष चैक होने वाली कॉपीज
1099 आंवटित टीचर टोटल
751 उपस्थित टीचर
338 अबसेंट टीचर
113 टोटल प्रधान परीक्षक
88 प्रजेंट प्रधान परीक्षक
25 रहे अबसेंट प्रधान परीक्षक
03 बनाए गए सेंटर
वर्जन
मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी होने को है। हाई स्कूल का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इंटरर्मीिडएट का सात मई तक पूरा हो जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि 15 मई तक बोर्ड रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
डॉ। मुकेश सिंह, डीआईओएस