-जीआरएम में बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद पेरेंट्स ने की तोड़फोड़,
-इंस्पेक्टर पर मारपीट का आरोप, कार्रवाई के आश्वासन के बाद माना एक पक्ष
-टीचरों ने पुलिस अधिकारियों पर दबाव में कार्रवाई का लगाया आरोप, एक्शन नहीं होने पर सारे स्कूल-कालेज बंद करने की दी चेतावनी
<-जीआरएम में बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद पेरेंट्स ने की तोड़फोड़,
-इंस्पेक्टर पर मारपीट का आरोप, कार्रवाई के आश्वासन के बाद माना एक पक्ष
-टीचरों ने पुलिस अधिकारियों पर दबाव में कार्रवाई का लगाया आरोप, एक्शन नहीं होने पर सारे स्कूल-कालेज बंद करने की दी चेतावनी
BAREILLY:
BAREILLY: न जाने बरेली को क्या हो गया है। छोटी-छोटी बात पर बवाल कर कर इसे धार्मिक रूप दे देते हैं। थर्सडे को भी प्रेमनगर के गुलाब राय इंटर कालेज में बच्चों के झगड़े के बाद पांच घंटे तक ड्रामा चला। कुछ लोगों ने प्रिसिंपल रूम के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। दो लोगों को पकड़ने पर थाना में बवाल किया। थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और थाना से हटाने की मांग पर पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाया। एसएसपी के आश्वासन और दोनों युवकों के छोड़ने के बाद ही एक पक्ष शांत हुआ। वहीं टीचर पक्ष ने कार्रवाई न होने पर अधिकारियों पर दबाव में कार्रवाई का आरोप लगाया और सारे स्कूल-कालेज बंद करने की चेतावनी दी। एसपी सिटी के एफआईआर दर्ज कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही लोग श्ांत हुए।
डांट कर भगा दिया था बच्चे को
गुलाब राय इंटर कालेज में हाफ ईयरली एग्जाम चल रहे हैं। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एग्जाम के दौरान ही दो स्टूडेंट में झगड़ा हो गया। एक बड़े स्टूडेंट ने छोटे स्टूडेंट की पिटाई कर दी। जिसके बाद पिटाई करने वाले स्टूडेंट को कुछ छात्र पकड़कर प्रिंसिपल गिरीश गर्ग के आफिस ले गए। यहां छोटे बच्चे को रोता देख प्रिंसिपल ने बड़े बच्चे को फटकार लगायी और डांटकर भगा दिया। कालेज प्रिंसिपल का आरोप है कि कुछ देर बाद 8-क्0 लोग गाली-गलौच करते हुए कालेज में घुस आए। यहां टीचरों के साथ बदतमीजी की और आफिस में तोड़फोड़ की। यहां पर बच्चों को दिए जाने वाले स्वेटर के लिए रखे रुपये भी लूट लिए गए। तोड़फोड़ पर प्रिंसिपल ने प्रेमनगर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर विद्याराम दिवाकर ने एसआई प्रवेश कुमार व अन्य सिपाहियों को जिप्सी में भेज दिया। यहां से पुलिस सैय्यद रिजवान और आबिद रजा को पकड़कर ले आयी। प्रिंसिपल का आरोप है कि जब वह लोग थाना पहुंचे तो यहां पर रहपुरा चौधरी निवासी अब्दुल हलीम भीड़ लेकर पहुंच गए और पुलिस के सामने बदतमीजी की।
इंस्पेक्टर ने किया जानलेवा हमला
अब्दुल हलीम, रजा एक्शन कमेटी के प्रवक्ता हैं। हलीम ने आरोप लगाया कि वह प्रेमनगर थाना में रिजवान के भाई फुरकान की सिफारिश में गए थे। कई दिनों से जीआरएम में मास्टर उसका धार्मिक उत्पीड़न कर मारपीट कर रहे थे। यहां पर तय हुआ कि थाना चलते हैं थाने में जो होगा फैसला मान लेंगे। यहां पर इंस्पेक्टर ने उन्हें धार्मिक गालियां दीं और फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की धमकी दी। फुरकान के भाई रिजवान को हवालात में डाल दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसके कान से खून निकल आया और वह बेहोश हो गया। किसी तरह से उसने अपनी जान बचायी। वहीं फुरकान के भाई रिजवान का भी आरोप है कि उनके भाई को स्कूल में धार्मिक यातनाएं दी जा रही थीं। जिस बारे में फुरकान ने बताया तो वह हलीम को अपने साथ लेकर गए थे। यहां पर स्कूल वालों ने बदतमीजी की और उसे व हलीम को कमरे में बंधक बना लिया। दोनों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने स्कूल के टीचर ज्ञान यादव पर अन्य टीचरों के साथ मिलकर बंधक बनाने का आरोप लगाया है।
------------------
यहां से शुरू हुआ पूरा ड्रामा
स्कूल में तोड़फोड़ और थाना में इंस्पेक्टर के मारपीट के बाद मामला बढ़ गया। दोनों पक्षों से लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए। एक ओर से रजा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अदनान मियां समेत सैकड़ों लोग थाने में पहुंच गए। सूचना पर सीओ सिटी फर्स्ट असित श्रीवास्तव पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी। करीब डेढ़ बजे एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा पहुंचे। लोगों की मांग थी कि इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर थाने से तुंरत हटाया जाए। इस दौरान फोन पर एसएसपी व डीआईजी से भी बात की गई। एसपी सिटी लगातार जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दे रहे थे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी और दबाव जारी रहा। कुछ देर बाद एसएसपी ने फोन कर सीओ एलआईयू के नेतृत्व में कुछ लोगों को अपने आफिस बुलाया। इस दौरान पकड़े गए दोनों युवकों को भी छोड़ दिया गया। सीओ सिटी से कुछ लोगों की हाट टाक भी हो गई। कुछ देर बाद सिटी मजिस्ट्रेट भी थाने पहुंचे । करीब चार बजे सभी एसएसपी आवास से वापस लौटे और बताया गया कि एसएसपी ने हलीम का मेडिकल कराकर कार्यवाही के लिए लिखा है।
शिक्षा मंदिर में तोड़फोड़ पर कैसे पढ़ाएंगे टीचर
स्कूल में तोड़फोड़ और टीचरों से अभद्रता के बाद यूपी प्रिंसिपल परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश रस्तोगी के नेतृत्व में कई प्रिंसिपल और टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी जीआरएम स्कूल के समर्थन में पहुंच गए। कई घंटे बाद भी तहरीर पर एफआईआर न लिखने और आरोपियों को छोड़ने पर सभी ने जिले के साथ-साथ प्रदेश के स्कूलों को बंद करने की चेतावनी दी। सभी का कहना है कि इस तरह से शिक्षा के मंदिर में तोड़फोड़ की जाएगी तो टीचर क्यों पढ़ाएंगे। कोई भी कभी भी टीचर के साथ मारपीट कर चला जाएगा। दूसरे पक्ष की सुनने के बाद जब एसपी सिटी थाने से बिना मिले जाने लगे तो उनका गुस्सा और बढ़ गया। किसी तरह एलआईयू इंस्पेक्टर ने एसपी सिटी को बुलाया। लोगों ने एसपी सिटी पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। एसपी सिटी ने उनकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया जिसके बाद ही सभी शांत हुए।
बच्चों के झगड़े के बाद स्कूल में कुछ लोगों ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की। रुपये भी लूट लिए और थाना में भी बदतमीजी की। यदि इस तरह से स्कूल में हुआ तो वह स्कूल बंद कर देंगे।
गिरीश गर्ग, प्रिंसिपल जीआरएम
स्कूल में बच्चे को धार्मिक यातनाएं देने की शिकायत करने स्कूल गए थे। स्कूल से जब थाने मामला सुलझाने पहुंचे तो इंस्पेक्टर ने उन पर जान लेवा हमला किया। किसी तरह से उन्होंने जान बचायी।
अब्दुल हलीम, प्रवक्ता आरएसी
स्कूल में तोड़फोड़ के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। इंस्पेक्टर पर भी मारपीट का आरोप लगाया था। एसएसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली