शाही : फसल की मढ़ाई कराकर पिता के साथ ट्रैक्टर से घर लौट रहे छात्र ट्यूजडे को ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात में हुआ, पिता को इसका पता भी ही नहीं चला। जब वह घर पहुंचे तो बेटे को टै्रक्टर पर नहीं पाया। वापस जाकर बेटे को लेकर अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिवार पर टूटा गमों का पहाड़

थाना क्षेत्र के गांव मकड़ीखो निवासी राम औतार ट्यूजडे रात खेत में फसल की मढ़ाई कराकर गेहूं ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर घर लौट रहे थे। साथ में उनका आठ वर्षीय बेटा संजीव भी था। अंधेरे में उबड़-खाबड़ रास्ते से गुजरते समय झटका लगने पर उनका संजीव टै्रक्टर की सीट से गिरकर पहिए के नीचे आकर कुचल गया। रामऔतार को इसकी जानकारी नहीं हुई और वह घर पहुंच गए। बेटे को टै्रक्टर पर नहीं पाया तो वह वापस खेत पहुंचे। वहां बेटे को तड़पता देखकर आनन-फानन में अस्पताल ले गए। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और संजीव ने दम तोड़ दी। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया।