- डॉक्यूमेंट में कमी पाए जाने में अप्लीकेंट्स को दिया गया एक और मौका

- धूप से बचने और बैठने के लिए पीएसके पर लगेंगे टीनशेड व बेंच

>BAREILLY:

पासपोर्ट सेवा कैंप पर सैटरडे को पासपोर्ट मेले का आयोजन हुआ। मेले में दो दिन पहले ही अप्वॉइटमेंट ले चुके क्फ् डिस्ट्रिक्ट के सैकड़ो अप्ल्ीकेंट्स पहुंचे थे। इस दौरान टोटल 700 लोगों के पासपोर्ट बनाया गया। सभी पासपोर्ट सामान्य कैटेगरी के लोगों के ही बनाए गए। मेले में तत्काल कैटेगरी के लोगों को शामिल नहीं किया गया था।

समस्याओं का किया समाधान

पासपोर्ट बनाए जाने में किसी प्रकार की गड़बड़ी न इसके लिए बरेली रीजन के पासपोर्ट अधिकारी राम सिंह ने पीएसके के कर्मचारियों के साथ ही अप्लीकेंट्स से भी बात की। उन्होंने अप्लीकेंट्स की समस्याओं का समाधान भी किया। जिन अप्लीकेंट्स के डॉक्यूमेंट में खामियां पायी गयी उन्हें एक मौका और ि1दया गया।

लगाए जाएंगे टीनशेड

फिलहाल पीएसके के पास अप्लीकेंट्स के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते अप्लीकेंट्स को काफी दिक्कत हुई। अप्लीकेंट्स धूप से बचने के लिए इधर-उधर छांव में छूपते फिरते रहे। इसको देखते हुए रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ने पीएसके पर टीनशेड लगाए जाने के साथ ही अप्लीकेंट्स को बैठने के लिए बेंच की भी व्यवस्था किए जाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए। ताकि अप्लीकेंट को किसी तरह की दिक्कत न हो।