- थानेदार ने दोनों को समझाकर शांत किया,
>BHAMAURA: थाना परिसर में एक मामले को लेकर सिपाही और मुंशी में विवाद हो गया। देखते-देखते मामला गंभीर हो गया। नौबत हाथापाई तक की आ गई। थाने में मौजूद लोग मारपीट होती देख घबरा गए। मामला बिगड़ता देख थानेदार ने दोनों को समझाकर शांत किया।
थाने में वेडनसडे शाम एक मामले में सुलह हो रही थी। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद प्रभारी एसओ वेदप्रकाश गुप्ता ने मामले में समझौता करा दिया। समझौता लिखने के लिए सिपाही कार्यालय से कागज लाया। इस दौरान मुंशी ने कह दिया कि समझौता हो रहा, मेरा भी ख्याल रखना। इसी बात पर दोनों सिपाही भड़क गए और अपशब्द कहते हुए मुंशी से भिड़ गए। आरोप है कि इस दौरान जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। मामला तूल पकड़ने पर थाने में मौजूद थानेदार ने मुंशी और सिपाहियों को समझाकर शांत किया। इससे पहले भी थाने में दारोगा और सिपाही के बीच विवाद हो चुका है। हालांकि, प्रभारी थानाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता का कहना है कि ऐसा कोई विवाद नहीं हुआ है।