- फतेहगंज पूर्वी की घटना, सांस की नली कटने से मौत

फतेहगंज पूर्वी : कस्बा के निकट गांव में बंदरों ने छत पर सो रहे मासूम पर हमला कर गर्दन पर बुरी तरह काटा, जिससे उसकी सांस की नली कट गई। घायल मासूम को लेकर परिजन बरेली के निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। गांव में बढ़ते बंदरों के आतंक दहशत का माहौल है।

छत पर सो रहा था मासूम

कस्बा के निकट शाहजहांपुर के थाना कटरा के गांव दलील नवादा में शुक्रवार सुबह बंदरों ने राजेश यादव के घर धावा बोला। उस समय उनका पांच वर्षीय बेटा लालू छत पर सो रहा था और परिजन नीचे घर के काम में व्यस्त थे। बंदरों ने चार पाई पर सो रहे लालू को घेरकर हमला बोल दिया, जिससे उसे भागने का भी मौका नहीं मिला। बंदरों ने उसकी गर्दन पर बुरी तरह काट दिया।

चीख सुनकर कर दौड़े परिजन

लालू की चीखपुकार पर परिजन छत की तरफ दौड़े। परिजनों को आता देखकर हमलावर बंदर भी भाग गए। परिजनों जब छत पर पहुंचे, तो लालू बुरी तरह घायलावस्था में चारपाई पर पड़ा था। बंदरों के हमले में उसकी सांस की नली कट गई। परिजन उसे गंभीर स्थिति में लेकर बरेली स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन सांस की नली कट जाने से रास्ते में ही लालू ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। लालू की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में दहशत पसर गई। इससे पहले बंदरों ने बुधवार को हमला कर गांव शाहपुर बनियान निवासी ओमकार के आठ वर्षीय पुत्र शनि को बुरी तरह घायल कर दिया था, इसलिए शुक्रवार को जब गांव में लालू की मौत की खबर पहुंची, तो हर कोई अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।