बरेली(ब्यूरो)। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास/निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जिस-जिस विभाग के कार्य अधूरे रह गये हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग के अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को भी कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।

पशुओं की कराएं जियो टैैंिगंग
डीएम ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालयों की नालियों में अक्सर जलभराव की समस्या सुनने में आती है, जिसे जल्द ठीक कराने के निर्देश पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को दिए। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनवाने में बरेली जनपद पीछे चल रहा है और जन आरोग्य में इस समय सी श्रेणी में चल रहे हैं, जिसमें अधिक सुधार करने की जरूरत है। साथ ही उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि जिन कृषकों का अभी तक किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें जल्द लाभ दिया जाए। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पशुओं की जियो टैगिंग में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा पशुओं को उचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराएं व निराश्रित गोवंश को आश्रित करने में भी प्रगति लाई जाए।

ऑपरेशन कायाकल्प में लाएं तेजी
सीडीओ जग प्रवेश ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अभी तक 96 प्रतिशत ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण हो पाया है, जिस पर उन्होंने पंचायती राज अधिकारी को इसे 100 प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अभी गति पीछे चल रही है, जिसमें जल्द सुधार करने के लिए पीओ डूडा को निर्देश दिए। गन्ना मूल्य भुगतान मे बहेड़ी की चीनी मिल पीछे चल रही है, जिस पर जिला गन्ना अधिकारी को जल्द सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह, एडीएम सिटी डॉ। आरडी पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।