-रुपये मांगने पर घर से निकाला, पीडि़ता ने सीओ से लगाई गुहार

-शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील फोटो खींचने का आरोप

नवाबगंज : फरेबी आशिक ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि मोबाइल से अश्लील फोटो खींच लिए। वहीं मकान निर्माण के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए। रुपये मांगने पर मारपीटकर कर जख्मी कर दिया। पीडि़ता ने सीओ से न्याय की गुहार लगाई है।

मिस्ड कॉल से हुई रिश्ते की शुरुआत

जनपद गोडा निवासी एक महिला की थाना क्षेत्र हाफिजगंज के ग्राम बैकेनिया निवासी युवक से मोबाइल फोन पर आई मिस्ड कॉल से प्रेम प्रसंग की शुरुआत हो गई। युवती के मना करने के बावजूद वह उससे मिलने के लिए बरेली महानगर उसे बुला लिया। मुलाकात के दौरान प्रेमिका ने उसे बताया कि दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और छह माह पहले उसके पति की मौत हो गई। बावजूद इसके युवक उससे शादी करने को राजी हो गया। इसके बाददोनों कस्बे में किराये पर कमरा लेकर रहने लगे।

पीडि़ता से बनाए शारीरिक संबंध

आरोप है कि प्रेमी ने प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान मोबाइल से अश्लील फोटो खींच ली। मकान निर्माण कराने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए। प्रेमिका ने अपने सोने चांदी के जेवर गिरवी रखकर रुपये दिए थे। 21 नवंबर को जब युवती युवक के घर पहुंची तो परिजनों ने शादी से इंकार करते हुए उसे धक्के देकर घर से निकाल दिया। मारपीट भी भी की।

तहरीर देने पर नहीं हुई सुनवाई

धोखा खा चुकी पीडि़ता ने अगले दिन थाना हाफिजगंज में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सैटरडे को पीडि़ता ने सीओ कालू सिंह को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। सीओ ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।