अनपढ़, खाना ना बना पाने के ताने देते हैं ससुराल वाले

कोतवाली में नहीं बन सकी बात, अब शाहजहांपुर में होगा समझौता

BAREILLY: एक महिला को ससुराल वाले पहले मायके छोड़ आए, दो महीने जब वह खुद वापस आई तो रात में ही उसे घर के बाहर निकाल दिया। उसने मोहल्ले में मदद की गुहार लगाई तो लोग इक्ठ्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे थाना लेकर पहुंची। दिन में महिला के मायके व ससुराल वालों को बुलाया गया लेकिन बात नहीं बनी तो शाहजहांपुर में मीडिएटर्स या फिर महिला थाना में समझौता कराने का फैसला ि1लया गया।

ट्यूजडे को आयी थी ससुराल

प्रीति रस्तोगी का मायका आरपी मिशन, शाहजहांपुर में है। प्रीति की ख्0क्क् में बमनपुरी कोतवाली निवासी संजीव से शादी हुई थी। प्रीति का कहना है कि करीब ख् महीने पहले उसके ससुर उसे मायके में छोड़ गए थे। दो महीने बाद ट्यूजडे को भाई गौरव के साथ वह ससुराल वापस आई थी। रात में भाई चला गया तो उसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। उसका सामान भी बाहर फेंक दिया। प्रीति का आरोप है कि पति व ससुराल वाले अनपढ़ होने, खाना ना बना पाने और कम दहेज लाने का ताना देते रहते हैं। वहीं लड़की के देवर गौरव ने बताया कि भाभी दो महीने पहले घर से ज्वैलरी लेकर फरार हो गई थीं, जिसकी एफआईआर भी कोतवाली में दर्ज करायी गई है।