-बैलेट पेपर में नाम और चिन्ह के साथ प्रिंट होगा फोटो

-इलेक्शन कमीशन ने सभी इलेक्टोरल ऑफिसर्स और पार्टियों को भेजा निर्देश

BAREILLY: इलेक्शन में डमी कैंडिडेट वोटर्स को बेवकूफ बनाने का गेम खेलते हैं, लेकिन अब उनका गेम ओवर होने वाला है। इलेक्शन कमीशन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए वोटर लिस्ट की तरह ही अब बैलेट पेपर भी फोटो युक्त होगा। इलेक्शन कमीशन ने सभी डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर के साथ-साथ सभी नेशनल और स्टेट पार्टीज के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

डमी कैंडिडेट से वोटर हो जाते हैं कंफ्यूज

एक दौर था जब वोटर लिस्ट के जरिए फर्जी वोट डाले जाते थे। इसके लिए किसी के स्थान पर रसीद लेकर कोई दूसरा वोट कास्ट कर देता था। इस पर रोक लगाने के लिए लोकसभा चुनाव में फोटो युक्त वोटर स्लिप जारी की गई। जिसके बाद फर्जी वोट में काफी हद तक सुधार आ गया। लेकिन दूसरी और कैंडिडेट के द्वारा डमी कैंडिडेट खड़ा करने के चलते अनएजुकेटेड वोटर भ्रम में आ जाते हैं।

ईवीएम में भी शो होगा फोटो

इलेक्शन कमीशन ने आदेश जारी किया है कि क् मई ख्0क्भ् के बाद होने वाले इलेक्शन में वोटर लिस्ट की तरह ही बैलेट पेपर भी फोटोयुक्त होंगे। बैलेट पेपर पर कैंडिडेट का फोटो उसके नाम के दाहिनी ओर प्रिंट किया जाएगा। उसके बाद कैंडिडेट का सिंबल होगा। इसके लिए कैंडिडेट को इलेक्शन के वक्त अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ इलेक्शन रिटर्निग ऑफिसर को सौंपना होगा। यही नहीं ईवीएम से होने वाले इलेक्शन में ईवीएम में भी फोटोग्राफ शो होगा।