सिटी में औसतन हर दिन चोरी की वारदातें

74 दिन में 73 चोरी के केस हो चुके हैं दर्ज

<सिटी में औसतन हर दिन चोरी की वारदातें

7ब् दिन में 7फ् चोरी के केस हो चुके हैं दर्ज

BAREILLY:

BAREILLY: आप अपना घर बंदकर करके कहीं जा रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए। सिटी में हर दिन कहीं न कहीं चोरी की वारदात हो रही है। कहीं ऐसा न हो कि आप कहीं से घूमकर आएं तो आपके घर में चोर सेंध लगा चुके हों। बस हम आपको यह बताना चाह रहे हैं कि पुलिस पर भरोसा न करें बल्कि घर की हिफाजत की जिम्मेदारी खुद उठा लें। लगातार हो रही चोरी की वारदात के बावजूद चोर पकड़ में नहीं आ रहे हैं। कैसे हैं पुलिस पर चोर भारी और कैसे करेंगे घरों की सिक्योरिटी आइए बताते हैं

ठंड की तरह गर्मी में भी चोरी

बरेली में सबसे ज्यादा चोरी की वारदातें सिटी एरिया में होती हैं। पुलिस का दावा है कि ज्यादा चोरी की वारदातें सर्दी के सीजन में होती हैं और गर्मी में वारदातें कम हो जाती हैं, लेकिन आंकड़े पुलिस पुलिस के इस दावे की हवा निकाल रहे हैं। गर्मी में भी चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता हो जिस दिन चोरी की वारदात सामने न आए। मंडे को भी सुभाषनगर में चोरी की एफआईआर दर्ज की गई।

सुबह-सुबह बुरी खबर

कोई मैरिज में फैमिली के साथ तो कोई किसी अन्य वर्क से घर से बाहर जाता है। बस रात भर घर से जाना भारी पड़ जाता है। यही हाल दुकानदार के साथ होता है। वह शाम को दुकान बंद करते हैं जब सुबह होती है तो उन्हें चोरी की खबर मिलती है। जब वह घर या दुकान पर पहुंचता है तो देखता है कि उसके कीमती सामानों और रुपए को चोर समेट चुके होते हैं।

नहीं पकड़े जाते हैं चोर

बरेली पुलिस चोरों को पकड़ने में ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं दिखाती है। करीब तीन महीने पहले पुलिस ने बारादरी से अर्जुन का गैंग पकड़ा था लेकिन उसके कई साथी अब भी फरार हैं। उसके बाद से चोरों को पकड़ने में पुलिस ने ज्यादा कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। यही वजह है लगातार चोरी की वारदातें जारी हैं।

एवरेज डेली एक चोरी

रिकार्ड पर गौर करें तो ऐवरेज डेली एक चोरी की वारदात होती है। वर्ष 2014 की बात करें तो 365 दिनों में 370 चोरी के केस दर्ज किये गए। यही हाल वर्ष 2015 का है। 1 जनवरी से 15 मार्च तक 74 दिनों में 73 चोरी के केस सामने अाए हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

-होम या शॉप में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं

-सीसीटीवी कैमरे फंक्शन मोड में होने चाहिए

-कैमरे मेन गेट के साथ-साथ हिडेन भी हों

-घर में चौकीदार रखें या फिर कालोनी में चौकीदार होना चाहिए

-कालोनी के गेट पर भी सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए

-कहीं जाते वक्त किसी अपने रिश्तेदार को घर में ठहरा दें

-पड़ोसी को बाहर जाने के बारे में जरूर बताकर जाएं ताकि वह आपके घर पर नजर रख सके

-घर की लाइटें ऑन करके जाएं,

-मेन गेट पर भी लाइट जलाकर ही जाएं

-घर से बाहर जाने के प्लान को ज्यादा लोगों को न बताएं

-लैंडलाइन फोन होने पर उसकी रिंग की आवाज धीमी कर दें

-एरिया के बीट कांस्टेबल को जरूर इंफार्म करें

ीगर स्पीक

वर्ष चोरी

2014 371

2015 73 <आप अपना घर बंदकर करके कहीं जा रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए। सिटी में हर दिन कहीं न कहीं चोरी की वारदात हो रही है। कहीं ऐसा न हो कि आप कहीं से घूमकर आएं तो आपके घर में चोर सेंध लगा चुके हों। बस हम आपको यह बताना चाह रहे हैं कि पुलिस पर भरोसा न करें बल्कि घर की हिफाजत की जिम्मेदारी खुद उठा लें। लगातार हो रही चोरी की वारदात के बावजूद चोर पकड़ में नहीं आ रहे हैं। कैसे हैं पुलिस पर चोर भारी और कैसे करेंगे घरों की सिक्योरिटी आइए बताते हैं

ठंड की तरह गर्मी में भी चोरी

बरेली में सबसे ज्यादा चोरी की वारदातें सिटी एरिया में होती हैं। पुलिस का दावा है कि ज्यादा चोरी की वारदातें सर्दी के सीजन में होती हैं और गर्मी में वारदातें कम हो जाती हैं, लेकिन आंकड़े पुलिस पुलिस के इस दावे की हवा निकाल रहे हैं। गर्मी में भी चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता हो जिस दिन चोरी की वारदात सामने न आए। मंडे को भी सुभाषनगर में चोरी की एफआईआर दर्ज की गई।

सुबह-सुबह बुरी खबर

कोई मैरिज में फैमिली के साथ तो कोई किसी अन्य वर्क से घर से बाहर जाता है। बस रात भर घर से जाना भारी पड़ जाता है। यही हाल दुकानदार के साथ होता है। वह शाम को दुकान बंद करते हैं जब सुबह होती है तो उन्हें चोरी की खबर मिलती है। जब वह घर या दुकान पर पहुंचता है तो देखता है कि उसके कीमती सामानों और रुपए को चोर समेट चुके होते हैं।

नहीं पकड़े जाते हैं चोर

बरेली पुलिस चोरों को पकड़ने में ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं दिखाती है। करीब तीन महीने पहले पुलिस ने बारादरी से अर्जुन का गैंग पकड़ा था लेकिन उसके कई साथी अब भी फरार हैं। उसके बाद से चोरों को पकड़ने में पुलिस ने ज्यादा कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। यही वजह है लगातार चोरी की वारदातें जारी हैं।

एवरेज डेली एक चोरी

रिकार्ड पर गौर करें तो ऐवरेज डेली एक चोरी की वारदात होती है। वर्ष ख्0क्ब् की बात करें तो फ्म्भ् दिनों में फ्70 चोरी के केस दर्ज किये गए। यही हाल वर्ष ख्0क्भ् का है। क् जनवरी से क्भ् मार्च तक 7ब् दिनों में 7फ् चोरी के केस सामने अाए हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

-होम या शॉप में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं

-सीसीटीवी कैमरे फंक्शन मोड में होने चाहिए

-कैमरे मेन गेट के साथ-साथ हिडेन भी हों

-घर में चौकीदार रखें या फिर कालोनी में चौकीदार होना चाहिए

-कालोनी के गेट पर भी सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए

-कहीं जाते वक्त किसी अपने रिश्तेदार को घर में ठहरा दें

-पड़ोसी को बाहर जाने के बारे में जरूर बताकर जाएं ताकि वह आपके घर पर नजर रख सके

-घर की लाइटें ऑन करके जाएं,

-मेन गेट पर भी लाइट जलाकर ही जाएं

-घर से बाहर जाने के प्लान को ज्यादा लोगों को न बताएं

-लैंडलाइन फोन होने पर उसकी रिंग की आवाज धीमी कर दें

-एरिया के बीट कांस्टेबल को जरूर इंफार्म करें

ीगर स्पीक

वर्ष चोरी

ख्0क्ब् फ्7क्

ख्0क्भ् 7फ् ((1 जनवरी से 15 मार्च तक<क् जनवरी से क्भ् मार्च तक) )