बरेली (ब्यूरो) । सुभाषनगर की एक युवती ने शादी के आठ दिन बाद ससुराल से बापस लौटते ही पिता के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिसमें युवती ने पिता पर 60 रुपए लेकर मानसिक मंदित युवक के साथ शादी करने का आरोप लगाया है। संडे को थाने पहुंची युवती के साथ उसकी मां भी मौजूद थी। जहां उसकी मां ने पति के खिलाफ 60 रुपए लेकर बेटी की शादी करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आठ दिन पहले हुई थी शादी
सुभाषनगर निवासी अनीता शर्मा पत्नी अनिल शर्मा संडे को बेटी अंवतिका शर्मा के साथ महिला थाने पहुंची। जहां पर उन्होंने तहरीर देकर पति पर बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही बताया कि बेटी अवंतिका शर्मा की शादी सुभाषनगर के मानसिक मंदित युवक से कर दी है, बेटी ससुराल से लौटी तो बेटी ने बताया कि ससुराल में चर्चा है कि पापा ने उसकी शादी के बदले युवक से 60 हजार रुपए लेकर शादी की है। अनीता ने आरोप लगाया कि उसके पति से जब मानसिक मंदित युवक से शादी करने के बारे में पूछा तो मारपीट करने लगा।

नहीं सुनी थाना पुलिस ने
महिला थाने पहुंची पीडि़ता ने बताया कि वह सुभाषनगर थाने पहुंची जहां पर पुलिस ने उसकी नहीं सुनी इसके बाद करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह को फोन पर मदद मांगी। तो वह पीडि़ता के साथ थाने पहुंचे। जहां पर पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने युवती के पिता को बुलाया। हालांकि देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौते के लिए पंचायत चलती रही। वहीं पीडि़ता ने मानसिक मंदित लड़के के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया।


महिला थाने में ही दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। वार्ता पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी