बरेली (ब्यूरो)। दो गज दूरी मास्क है जरूरी का मंत्र वर्तमान में बरेलियंस भूल चुके हैं ऐसा इसलिए भी कि शहर के प्रमुख चौराहों पर सैकड़ों लोग बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं वहीं बाजार में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लेकिन अब कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन की विदेशों में पुष्टि होने के बाद शासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। इससे हेल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट मोड में आ गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने शहर में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दिया है। अब आगामी सप्ताह तक लगातार जिले में सैंपलिंग कराई जाएगी।

यहां हुई रैंडम सैंपलिंग
हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से शहर में रैंडम सैंपलिंग के लिए स्टेटिक टीमों को लगाया है, ट्यूजडे को शहर के एमजेपीआरयू, रेलवे जंक्शन, सैटेलाइट, बरेली कॉलेज, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, पुराना रोडवेज और एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोगों की आरटी-पीसीआर जांचे की गईं, दो दिन के बाद जांच रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा कि कम्युनिटी में वायरस स्प्रेड तो नहीं हुआ है।

विदेश से लौटे 45 लोगों की विशेष निगरानी
सर्विलांस टीम के अनुसार दो माह से विदेश से जिले में 200 से अधिक लोग लौटे हैं हालांकि सभी को ट्रेस कर इनकी जांच और तबियत संबंधी जानकारी ली गई है गौर करने वाली बात यह है कि जिले में सात दिन पहले विदेश से 45 लोग लौटे हैं। हालांकि यह सभी लोग उन फॉरेन कंट्री से नहीं आए जहां कोरोना के नये वैरिएंट से संक्रमित मरीज मिले हैं। लेकिन इन सभी लोगों विशेष निगरानी की जा रही हैं सर्विलांस टीम 24 घंटे में दो बार इन लोगों से बात कर तबियत की जानकारी ले रही हैं वहीं किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर हेल्प लाइन नंबर भी लोगों को मुहैया कराया गया है। हालांकि इन सभी मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच पहले की करा दी गई थी।

फैक्ट फाइल
- 1 एक्टिव केस है जिले में कोविड का
- 15 सौ से 2 हजार पर डे कोरोना टेस्टिंग का टारगेट
- 15 स्टेटिक टीमें शहर में करेंगी रैंडम सैंंपलिंग
- 200 लोग दो माह में जिले में विदेश से आए


वर्जन
जिले में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। इसके लिए बनाई गई टीमों को शहर के कई स्थानों पर भेजा गया था। इन टीमों ने हजारों लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की है। वहीं विदेश से लौटने वालों की भी निगरानी की जा रही है। सात दिन पहले विदेश से लौटे लोगों की निगरानी के लिट टीम लगाई गई हैं।
डॉ। अनुराग गौतम, प्रभारी आईडीएसपी