-बटलर प्लाजा और न्यू मार्डन कालोनी में लगी आग

-दोनों जगह शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

BAREILLY: बटलर प्लाजा और न्यू मार्डन कालोनी में आग से नौ दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। दोनों जगह आग लगने की वजह से शार्ट सर्किट बतायी जा रही है। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बटलर प्लाजा में आग लगने से हड़कंप मच गया। बटलर प्लाजा में दुकान के मालिक ने किरायेदार पर ही दुकान में खुद ही आग लगा लेने का आरोप लगाया। इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ।

क्या खुद ही आग लगायी

बटलर प्लाजा में सैटरडे सुबह करीब दस बजे पार्किंग लेन के बीच में बनी चार दुकानों में आग लग गई। चारों दुकानें एक-दूसरे से अटैच हैं। सबसे पहले घनश्याम की मोबाइल शॉप में आग लगी। इसके बाद भतीजे संजय की भी दुकान में आग लग गई। वहीं सज्जन खां की दुकान भी जलकर राख हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर दुकान मालिक जागृति विहार निवासी विकास गुप्ता भी पहुंच गए। विकास ने घनश्याम को किराये पर दुकान दी थीं। घनश्याम को सैटरडे को ही दुकान खाली करनी थी। विकास का आरोप है कि घनश्याम को डेढ़ लाख रुपये का बकाया किराया देना था। रुपये न देना हो इसीलिए घनश्याम ने खुद ही दुकान में आग लगवा ली। उसने पहले ही दुकान से सामान निकाल लिया होगा। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी हो गया था।

घंटो मशक्कत के बाद बुझाई आग

वहीं न्यू माडर्न कालोनी इज्जतनगर में भी फ्राइडे देर रात पांच दुकानों में आग लग गई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यां और एयरफोर्स की एक गाड़ी ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग में डिफेंस कालोनी निवासी सुधीश की जनरल स्टोर, विजय शंकर चौरसिया की कास्मेटिक, कृष्णा नगर निवासी सचदेवा की बैग सिलाई, सुधीर की ज्वेलरी शॉप व एक बर्तन स्टोर में आग लगी। आग लगने से दुकानदारों का हजारों रुपये का नुकसान हुआ।