-बारादरी के तीन मामलों में फरार चल रहे हैं बदमाश

-एसपी सिटी ने एसएचओ और चौकी इंचार्ज को किया तलब

>

BAREILLY: बारादरी पुलिस के पास तीन बड़े केस हैं जिनमें दो का तो खुलासा हो गया, लेकिन सभी आरोपी पकड़े नहीं गए। जबकि तीसरे केस का चार महीने बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। इन तीनों बड़े मामलों में पुलिस की काफी फजीहत हुई थी। सैटरडे को एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने बारादरी कोतवाल मोहम्मद कासिम और चौकी इंचार्ज जोगी नवादा गजेंद्र त्यागी को तलब कर मामलों का रिव्यू किया।

रोहली टोला डकैती में हाथ खाली

बारादरी में रोहली टोला में क्भ् दिसंबर ख्0क्ब् को दिन दहाड़े ज्वैलर उमेश चंद्र वर्मा के परिवार को बंधक बनाकर ढाई करोड़ की डकैती हुई थी। तेजी दिखाते हुई कई टीमें बनाई गई थीं। इस दौरान उमेश चंद्र वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के कई बार चक्कर लगाए, लेकिन अभी तक इस केस का खुलासा नहीं हो सका है। एसपी सिटी का कहना है कि अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

डबल मर्डर के चार आरोपियों का नहीं सुराग

सुरेश शर्मा नगर डबल मर्डर में पुलिस ने खुलासा कर एक महिला समेत भ् लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने इस मामले में सलमान, अंटी, आजाद व एक अन्य को शामिल बताया था, लेकिन चारो फरार हैं। अब पुलिस इन्हें पकड़ने में कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखा रही है। इसके अलावा बड़ा बाईपास से फरार बदमाश सोनू को तो बारादरी एसएचओ ने पकड़ लिया था, लेकिन उसका साथी पठान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।