आंवला में पिकअप पलटने से तीन मरे, एक दर्जन घायल
गंभीरावस्था में दो लोगों को बरेली भेजे
आंवला: बिसौली मार्ग पर टायर फटने से पिकअप खाई में पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा वाहन में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। दो घायलों को वहां मौजूद लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना मारे लोगों पर परिवार के लोगों का रो-रोकन बुरा हाल हो गया।
फट गया अगला टायर
बिसौली से पिकअप अलीगंज आंवला की ओर से आ रही थी। रास्ते में ग्राम मनौना से थोड़ा पहले अगला टायर अचानक फट गया। इसके चलते पिकअप सड़क किराने लगभग दस फिट गहरी खाई में कई बार पलटने के बाद गिर गई। इस वाहन में करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे। गाड़ी पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गयी।
हादसा होते ही दौड़े लोग
हादसा होते ही आसपास खेतों में काम कर रहे लोग उस ओर दौड़ पड़े। काफी मुश्किलों के बाद गाड़ी सीधी करके वहां मौजूद लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक एसएस पवांर, एसएसआई अनूप सिंह राठी व पुलिस बल ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी आंवला पर भेजा। दुघर्टना में ग्राम बगरैन के शिक्षक वेदराम व एक अज्ञात व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा ग्राम मैथरा बिसौली के धर्मवीर की सांसे अस्पताल पहुंच कर थम गयी। ग्राम दिगोई आंवला के हरेन्द्र पुत्र रामपाल तथा श्रीकृष्ण को गंभीर अवस्था में बरेली भेजा गया। वहीं न्यौली के कन्हई लाल, धर्मपुर की रामवती, पेंपल की सूरजमुखी, बनारा बल्लिया की हेमवती, मुडि़या के नन्दराम, उघैती के जितेन्द्र व रामकुमार का आंवला में ही हुआ।
काफी स्पीड में थी पिकअप
मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप गाड़ी काफी तेज रफ्तार से आ रही थी, टायर पंक्चर होने पर ड्राइवर उस पर नियंत्रण खो बैठा। ड्राइवर गाड़ी से कूद फरार हो गया, पिकअप गाड़ी सम्भल की बताई जाती है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।