-टेंपो में रेलवे कर्मचारी की जेब से युवक ने उड़ाए 40000 रुपए

-बेटे की इंगेजमेंट में ज्वेलरी बनवाने के लिए रखे थे रुपए

BAREILLY: वो देखने में स्टूडेंट जैसा लग रहा था। उसने कपड़े भी अच्छे पहने थे और उसके पास लैपटॉप बैग था, लेकिन बनारसी दास उसे पहचानने में भूल कर गए। उसने बनारसी दास की जेब काटकर ब्0 हजार रुपए निकाल लिए। ये रुपए वह अपनी बेटे की इंगेजमेंट के लिए ज्वैलरी बनवाने कासगंज जा रहे थे। बनारसी दास ने कोतवाली में मामले की शिकायत की है।

भ् अक्टूबर को है इंगेजमेंट

सिटी रेलवे स्टेशन कॉलोनी निवासी बनारसी दास मूलरूप से कासगंज के रहने वाले हैं। वह रेलवे डीजल शेड में बीएमपीए-टू हैं। उनके बेटे जयप्रकाश की भ् अक्टूबर को इंगेजमेंट है। बनारसी दास बेटे की इंगेजमेंट के लिए अंगूठी लेने कासगंज जा रहे थे।

पिछली सीट पर बैठा था युवक

ट्यूजडे सुबह करीब क्0 बजे वह अपनी पत्‍‌नी सूरजा देवी के साथ कासगंज के लिए निकले थे। उन्होंने चौपुला से चौकी चौराहे के लिए टेंपो पकड़ा। वह पिछली सीट पर बैठे हुए थे। रास्ते में मिशन हॉस्पिटल के पास टेंपो में एक स्मार्ट दिखने वाला लड़का उनके बगल में आकर बैठ गया। जब वह चौकी चौराहे पर उतरे तो देखा कि उनकी पेंट की जेब कटी हुई है और उसमें से ब्0 हजार रुपए गायब थे।