बरेली(ब्यूरो)। बीडीए बोर्ड बैठक में वेडनसडे को महायोजना 2031 को मंजूरी दी गई। बैठक कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में वेडनसडे को बीडीए की 84वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में रामगंगा नगर आवासीय योजना के विस्तार के लिए विभिन्न स्थानों पर भूमि खरीदने के प्रस्ताव, महायोजना 2031 को भी मंजूरी दी गई। सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए मुख्य सुझावों को भी स्वीकार करते हुए प्राधिकरण बोर्ड द्वारा महायोजना-2031 का अनुमोदन प्रदान किया गया।

करेगा डेवलपमेंट
बैठक में 220 हैक्टेयर भूमि ग्राम कचौली, वालीपुर अहमदपुर, अहरौला, नवदिया झादा, मोहनपुर उर्फ रामनगर, कंथरी एवं इटौआ बेनीराम में खरीदने करने के प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गयी। इस भूमि को खरीदने के लिए बीडीए करीब 1263 करोड़ की धनराशि खर्च करेगा। रामगंगा नगर योजना में प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से काबिज व्यक्तियों को 13900 रुपए प्रति वर्गमीटर की रियायती दर से बीडीए द्वारा उपलब्ध कराए गए। भूखंडों के प्रस्ताव को भी प्राधिकरण बोर्ड के द्वारा अनुमोदित किया गया है।

महायोजना को मिली मंजूरी
बैठक में महायोजना-2031 को भी मंजूरी दी गयी। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने अवगत कराया गया कि शहर के सभी जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों व विभिन्न संगठनों से विस्तृत चर्चा करने के बाद बीडीए द्वारा महायोजना-2031 को तैयार किया गया है। बैठक में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, बीडीए उपाध्यक्ष जोङ्क्षगदर ङ्क्षसह, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार समेत अन्य अफसर व बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।

सदस्यों ने दिए सुझाव
प्राधिकरण बोर्ड बैठक में सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि जिन क्षेत्रों में नये भू-उपयोग प्रदान किए गए हैं। उन क्षेत्रों में मास्टर प्लान सडक़ का प्राविधान भी साथ ही साथ कर दिया जाए। सदस्यों द्वारा प्रस्तुत इन मुख्य सुझावों को स्वीकार करते हुए प्राधिकरण बोर्ड द्वारा महायोजना-2031 का अनुमोदन प्रदान किया गया।

ये हैैं महायोजना 2031 के प्रमुख बिंदु
-18 मीटर से अधिक चौड़े सभी मुख्य मार्गों पर बाजार स्ट्रीट का प्रावधान किया गया। जिससे छोटे व मध्यम व्यवसायी अपने निर्माण को विनियमित कराकर क्षमतापूर्वक व्यापार कर सकते हैं।
-बड़े बाईपास पर ग्रीन बेल्ट को 100 मीटर से कम करते हुए 30 मीटर कर दिया गया है।
- छोटी नदियों पर 15 मीटर व बड़ी नदियों पर 30 मीटर की ग्रीन बेल्ट प्रस्तावित की गयी है।
-रामगंगा नदी पर 100 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट का प्राविधान किया गया है।
-बदायूं़ रोड, बीसलपुर रोड, नैनीताल रोड पर बड़े भू-भाग पर आवासीय भू-उपयोग दिया गया है। जिससे लोगों को प्राधिकरण से एप्रूव्ड भूखंड प्राप्त करने की सुविधा मिले।
- नव सृजित बदायूं बाईपास पर इण्ड्रस्ट्रीयल भू-उपयोग का प्रावधान किया गया है। जिस पर नये उद्योग लगाने में उद्यमियों को सुविधा रहे।
- बड़ा बाईपास व अन्य प्राधिकरण क्षेत्र में कई स्थानों को सामुदायिक सुविधायें एंव उपयोगितायें भू-उपयोग का प्रावधान किया गया है, ताकि जिले के लिए नये मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज अन्य शासकीय संस्थाओं, अस्पताल, होटल आदि के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो सके।
- महायोजना-2031 में प्रस्तावित महत्वपूर्ण मार्गों को विद्यमान चकमार्गों पर ही यथासंभव प्रस्तावित किया गया है।

पटेल चौक और डीडीपुरम में भी मेट्रो चलाने की मांग
बोर्ड के सदस्य राजेश अग्रवाल ने पटेल चौराहा, डीडीपुरम और चौपुला क्षेत्र में भी मेट्रो रेल चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पटेल चौक पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्काई वाक का निर्माण चल रहा है ऐसे में मेट्रो रेल चलाने में दिक्कतें आएंगी, इसके लिए विशेषज्ञों को फिर से सर्वे कर इसका हल निकालना चाहिए।

महायोजना के तहत आई आपत्तियों की मांगी पुस्तिका
बोर्ड सदस्यों ने महायोजना 2031 के तहत आई आपत्तियों को सदस्यों से साझा करने की मांग की। सदस्यों ने कहा कि आपत्तियों में लोगों ने तमाम तरह की मांग और शिकायतें की हैं जिसे अफसरों ने स्वयं के स्तर से निस्तारित कर दिया, सदस्यों के महायोजना के तहत आई आपत्तियों का पुस्तिका मांगने पर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे। ने शीघ्र ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया