BAREILLY : कानपुर में विधायक के जूनियर डॉक्टर्स के साथ झड़प के बाद उनकी पिटाई से नाराज आईएमए लामबंद हो गया है। विधायक और उनके सपोटर्स की ओर से जूनियर डॉक्टर्स के साथ मिसबिहेव और बाद में पुलिस की ओर से भी लाठीचार्ज ने डॉक्टर्स को खासा नाराज कर दिया है। इसके खिलाफ आईएमए प्रदेश भर में संडे को सुबह 8 बजे से ख्ब् घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर जा रहा है। मंडे सुबह 8 बजे तक चलने वाली इस हड़ताल के दौरान सभी निजी डॉक्टर्स अपनी मेडिकल फैसेलिटीज बंद रखेंगे। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सर्विसेज ही जारी रहेंगी। आईएमए के प्रदेश प्रेसीडेंट डॉ। रवि मेहरा ने दिल्ली में आईएमए की बैठक में आगे की स्ट्रेटिजी बनाने की बात कही। उन्होंने एसएसपी कानपुर के निर्देश पर जूनियर डॉक्टर्स के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करने के आरोप लगाते हुए एसएसपी को हटाने की मांग की है। वहीं बरेली ब्रांच के आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। जीएस खंडूजा ने भी इस कार्यवाही को गलत बताया और इसके खिलाफ विरोध की बात कही।